Ram Mandir: ऐतिहासिक राम मंदिर उद्घाटन समारोह देखने के लिए अयोध्या जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जैसे-जैसे 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन का समय पास आ रहा है, भारतीय रेलवे भी इसके लिए खास तैयारी कर रहा है। 19 जनवरी से देश भर के कई शहरों से अयोध्या तक के लिए 1,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। भारतीय रेलवे ने हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कमर कस रहा है। यह ऑपरेशन भव्य आयोजन के पहले 100 दिनों तक जारी रहने वाला है।
