'डर लग रहा है, भाग नहीं रहा हूं...': रणवीर इलाहाबादिया का दावा- उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की मिल रही धमकियां

Ranveer Allahbadia controversy: पूर्व WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में माता-पिता पर अपनी विवादित और शर्मनाक टिप्पणियों के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को जान से मारने की धमकी दी है। यूट्यूबर को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं उनसे कहीं मिलता हूं, तो कोई भी उन्हें मुझसे नहीं बचा सकता। इसके बाद अब इलाहाबादिया का नया बयान सामने आया है

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
Ranveer Allahbadia controversy: रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं

Ranveer Allahbadia controversy: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में अपनी विवादित टिप्पणी के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने दावा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पॉडकास्टर ने शनिवार (15 फरवरी) को दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को उनके "माता-पिता के साथ सेक्स" वाले विवादित बयान पर विवाद के बीच जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यूट्यूबर की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब उन्हें जांच में शामिल होने के लिए मुंबई पुलिस द्वारा लगातार समन भेजे जा रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शनिवार (15 फरवरी) को एक पोस्ट में इलाहाबादिया ने कहा, "मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में खेद व्यक्त करता हूं। मैं देख रहा हूं कि लोगों से जान से मारने की धमकियां आ रही हैं, जो कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं। साथ ही मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं। मुझे डर लग रहा है और मुझे नहीं पता कि क्या करना है। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।"


पुलिस कर रही है पॉडकास्टर की तलाश

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई और असम पुलिस की टीमें शुक्रवार को पॉडकास्टर के मुंबई स्थित आवास पर पहुंचीं, लेकिन फ्लैट बंद मिला। इस बीच, पूर्व WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने इलाहाबादिया को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर मैं उनसे कहीं मिलता हूं, तो कोई भी उन्हें मुझसे नहीं बचा सकता। X पर अपलोड किए गए एक वीडियो में महाभारत में एक्टिंग कर चुके गुर्जर ने कहा कि रणवीर को उनकी घटिया टिप्पणियों के लिए माफ नहीं किया जाना चाहिए। सौरव ने कहा, "मुंबई में कहीं पर यह आदमी दिखेगा तो इसे मुझसे दुनिया की कोई ताकत भी नहीं बचा पाएगी।"

ये भी पढ़ें- '...सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी': रणवीर इलाहाबादिया को WWE रेसलर ने जान से मारने की दी धमकी

मुंबई पुलिस पॉडकास्टर का पता नहीं लगा पा रही है, क्योंकि उसका फोन बंद है। जबकि कॉमेडियन समय रैना को उसके यूट्यूब शो में की गई विवादास्पद टिप्पणियों से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में 10 मार्च तक पेश होने के लिए कहा गया है। माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की व्यापक स्तर पर आलोचना हो रही है। इस सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर इलाहाबादिया एवं अन्य के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

पॉडकास्टर ने यह विवादित टिप्पणी रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में की थी। इलाहाबादिया ने पहले खार पुलिस से अनुरोध किया था कि वह उसका बयान उसके घर पर ही दर्ज कर ले, लेकिन पुलिस ने पॉडकास्टर के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उसके फ्लैट पर गई, लेकिन वह बंद मिला।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 15, 2025 8:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।