Ranveer Allahbadia controversy: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में अपनी विवादित टिप्पणी के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को जान से मारने की धमकी मिली है। पूर्व WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने यूट्यूबर को धमकी देते हुए कहा कि अगर मैं उनसे कहीं मिलता हूं, तो कोई भी उन्हें मुझसे नहीं बचा सकता। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि उसे उसकी सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपलोड किए गए एक वीडियो में महाभारत में अभिनय कर चुके गुर्जर ने कहा कि रणवीर को उनकी घटिया टिप्पणियों के लिए माफ नहीं किया जाना चाहिए। सौरव ने कहा, "मुंबई में कहीं पर यह आदमी दिखेगा तो इसे मुझसे दुनिया की कोई ताकत भी नहीं बचा पाएगी।"
सौरव गुर्जर ने वीडियो में कहा, "उसने शो में जो कुछ भी किया, उसके लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता। अगर हम उसके व्यवहार के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो उसके जैसे और लोग भी ऐसी ही बातें कहेंगे। उसके जैसे लोगों ने सारी हदें पार कर दी हैं। हमें उसके जैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसी बातें कहकर हमारे समाज और धर्म को खराब कर रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके।"
उन्होंने वीडियो में आगे कहा, "उसने (रणवीर इलाहाबादिया) जिस तरह की बातें कही हैं, मैं सरकार से मांग करता हूं कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मैं अभी बहुत गुस्से में हूं। मैं अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहता। अगर मैं उससे कहीं मिलता हूं, तो उसने शो में जो कुछ कहा, उसके लिए उसे मुझसे कोई नहीं बचा सकता।"
सौरव गुर्जर 2018 से 2024 तक WWE के पहलवान थे। उनका अंतिम WWE फाइट पिछले साल आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में हुआ था, जहां उन्हें क्रीड ब्रदर्स ने बाहर कर दिया था। अप्रैल 2024 में WWE ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर दिया।
मंत्री ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने शुक्रवार को अपने विभाग के अधिकारियों से उन कार्यक्रमों की जांच करने को कहा, जो अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं और जिनके टिकट थिएटर निरीक्षण बोर्ड की मंजूरी के बिना बेचे जा रहे हैं। शेलार के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मंत्री का यह निर्देश यूट्यूब पर प्रसारित कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर मचे बवाल की पृष्ठभूमि में आया है।
शो में इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। मुंबई और असम पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। बयान के अनुसार, शेलार को मराठी भाषा के इसी तरह के कार्यक्रम 'कांदेपोहे' को लेकर भी कई शिकायतें मिली हैं। इसमें कहा गया है कि दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय मंत्रालय में सांस्कृतिक मामलों के विभाग की बैठक में शेलार ने अधिकारियों को मामले की तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश दिया।