Get App

इंसान बना हैवान! कुत्तों का किया रेप और हत्या, अदालत ने दी 249 साल की सजा! कोर्ट में फूट-फूट कर रोने लगा दरिंदा

अनुमान की दुनिया से बाहर निकलें और जानें कि एक शख्स को ऐसे ही मामले में 249 साल की सजा हुई है, दूसरे शब्दों में कहें, तो करीब-करीब चार जन्मों की सजा... उससे भी बड़ी बात ये है कि उस दोषी को ये सजा किसी इंसान के साथ क्रूरता करने के लिए नहीं, बल्की कुत्तों के साथ बर्बरता करने के लिए हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2024 पर 10:59 PM
इंसान बना हैवान! कुत्तों का किया रेप और हत्या, अदालत ने दी 249 साल की सजा! कोर्ट में फूट-फूट कर रोने लगा दरिंदा
एडम ब्रिटन ने कुत्तों का किया रेप और हत्या, अदालत ने दी 249 साल की सजा

हत्या, बलात्कार और उत्पीड़न के मामले में किसी दोषी को ज्यादा से ज्यादा कितनी सजा हो सकती हैं? जाहिर है आप में से कोई कहेगा- 20 साल, 50 साल, आजीवन कारावास या ज्यादा से ज्यादा मौत की सजा... हालांकि, हर मामले में सजा अलग-अलग हो सकती है, क्योंकि ये उसकी गंभीरता पर भी निर्भर करता है। अब अनुमान की दुनिया से बाहर निकलें और जानें कि एक शख्स को ऐसे ही मामले में 249 साल की सजा हुई है, दूसरे शब्दों में कहें, तो करीब-करीब चार जन्मों की सजा... उससे भी बड़े बात ये है कि उस दोषी को ये सजा किसी इंसान के साथ क्रूरता करने के लिए नहीं, बल्की कुत्तों के साथ बर्बरता करने के लिए हुई है।

The Mirror की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के एक मगरमच्छ एक्सपर्ट को कुत्तों के साथ बलात्कार करने, उन पर अत्याचार करने और उनकी हत्या करने का दोषी पाया गया। अदालत ने जब इस मामले में उसे 249 साल की सजा सुनाई तो वो कोर्ट रूम में ही फूट-फूट कर रोने लगा।

60 गुनाह कबूल कर लिए

एडम ब्रिटन ने अपने 60 गुनाह कबूल कर लिए, जिनमें जानवरों के साथ दुर्व्यवहार और क्रूरता करना शामिल है और ये उसने पिछले साल इन बेजुबानों के साथ एक शिपिंग कंटेनर के अंदर किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें