मानसून की गतिविधी धीमी होने के बाद भी भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी राज्यों में बारिश से तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके मद्देनजर भारी बारिश के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड में 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। जहां पहाड़ी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है तो वहीं राजधानी दिल्ली के लोगों का गर्मी से बुरा हाल है।
