आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के कोने-कोने में लोग गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबे हुए है। देश की हर गली देश भक्ति के गानों से गूंज रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। जम्मू पुलिस को रविवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित होने वाले आधिकारिक गणतंत्र दिवस समारोह स्थल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सरकार का यह आधिकारिक कार्यक्रम एमएम स्टेडियम में होगा।
स्टेडियम में राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला की मौजूदगी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बम की धमकी मिलने के बाद पूरे स्टेडियम की तलाशी ली गई। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे स्टेडियम को खाली करा लिया है। हालांकि राहत की बात यह है कि जांच में पुलिस को अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
गणतंत्र के जश्न में डूबे कश्मीरी
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जमकर डांस किया है और इसका वीडियो भी सामने आया है। कई लोग शाहरुख खान की मूवी 'वीर-ज़ारा' के गाने 'ऐसा देस है मेरा' पर नाचते और खुशी मनाते दिख रहे हैं। इस अवसर पर एक पर्यटक अरुण कुमार ने अपने शरीर पर तिरंगा पेंट कर श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां 2022 से आ रहा हूं और मुझे यहां बहुत प्यार मिलता है। माहौल बहुत अच्छा है। जम्मू-कश्मीर विकास की ओर बढ़ रहा है। मैं लोगों से अपील करूंगा कि जम्मू-कश्मीर आइए।