Rishabh Pant Car Accident: झपकी आने से हुआ ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट! भयानक हादसे का सामने आया CCTV फुटेज, जलकर राख हुई कार

Rishabh Pant Car Accident: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ऋषभ पंत के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। धामी ने अधिकारियों से पंत की हालत को लेकर ताजा जानकारी ली और उनके इलाज का पूरा बंदोबस्त करने के लिए कहा है। ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोट आई है

अपडेटेड Dec 30, 2022 पर 8:11 PM
Story continues below Advertisement
Rishabh Pant Car Accident: कार चलाते वक्त ऋषभ पंत को नींद की झपकी आ गई। इस वजह से उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई

Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया है। पंत की BMW कार शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें कई चोटें आई हैं। सूत्रों ने CNN न्यूज 18 को बताया कि गाड़ी चलाते वक्त ऋषभ पंत को नींद की झपकी आ गई। इस वजह से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। 25 वर्षीय पंत रूड़की स्थित अपने घर जा रहे थे। उन्हें दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्हें सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सुबह साढे पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने कहा कि उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital in Dehradun) भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पंत की कार में लगी आग पर बहुत मुश्किल से काबू पाया गया। कार की जो तस्वीर सामने आई है, वह काफी भयावह है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनकी कार बुरी तरह जल चुकी है।

झपकी आने से हुआ हादसा


उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "पंत कार में अकेले थे और खुद गाड़ी चलाकर अपने परिजनों से मिलने आ रहे थे। ऋषभ पंत का खुद मानना है कि संभवतः झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई होगी। लेकिन अभी सभी पहलूओं की जांच की जा रही है।"

वहीं, हरिद्वार के ASP अजय सिंह ने कहा, 'पंत हरिद्वार जिले के मंगलौर में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जब उनकी कार शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई। उन्हें पास के रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बाद में देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।"

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार पंत के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। धामी ने अधिकारियों से पंत की हालत को लेकर ताजा जानकारी ली और उनके इलाज का पूरा बंदोबस्त करने के लिए कहा है।

मां को सरप्राइज देना चाहते थे पंत

पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि उनके सिर पर और घुटने में चोटें आई है और इसकी आगे जांच करनी होगी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैने उनसे बात भी की। वह घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि उनके सिर में चोट लगी है, लेकिन मैने टांके नहीं लगाए। मैने उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाने को कहा जहां प्लास्टिक सर्जन उन्हें देख सके। एक्स रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है। दाहिने घुटने में चोट है और वह कितनी गंभीर है, इसका पता एमआरआई या आगे जांच से चलेगा।

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

लिगामेंट की चोट ठीक होने में दो से छह महीने लगते हैं। उन्होंने कहा कि पंत की पीठ पर बड़ा घाव है और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वाइरल हुई है, वह आग से जलने की चोट नहीं है। डॉक्टर नागर ने पीटीआई से कहा कि चोट इसलिए लगी, क्योंकि वह कार में आग लगते ही खिड़की तोड़कर बाहर कूद गया। पीठ के बल गिरने से उसकी चमड़ी छिल गई लेकिन वह आग से जलने की चोट नहीं है और गंभीर भी नहीं है।

श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हैं पंत

पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है, क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दमखम और अनुकूलन कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। पंत ने मीरपुर में दूसरे टेस्ट में 93 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने एक बयान में कहा, “हम सभी चिंतित हैं, लेकिन शुक्र है कि उनकी हालत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 30, 2022 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।