बुधवार को राजकोट में तीसरे और फाइनल ODI के बाद फिर एक बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने भूलने की मिसाल पेश की। मंगलवार को हुई प्रेस कांफ्रेस के बाद क्रिकेटर अपना एपल आईफोन कहीं भूल गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन के बाद रोहित शर्मा एक प्रेस कांफ्रेस को अटेंड करने गए थे और वहां अपना फोन खो बैठे। स्विच ऑफ होने से पहले फोन की लास्ट लोकेशन राजकोट के रिंग रोड एरिया में दिखाई दे रही थी। 36 साल के क्रिकेटर ने मामले को लेकर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
क्रिकेट एसोसिएशन ने की खूब तलाश करने की कोशिश
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने फोन को तलाशने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें कहीं भी फोन नहीं मिला। बता दें कि रोहित शर्मा के चीजें भूलने के किस्से क्रिकेट जगत में मशहूर हैं। कुछ दिनों पहले वो एक होटल से चेक आउट करने से पहले अपना पासपोर्ट वहीं भूल गए थे। हालांकि होटल स्टाफ ने समय रहते उनके रवाना होने से पहले ही उन तक पासपोर्ट पहुंचा दिया था।
एक शो पर विराट कोहली ने किया था खुलासा
यूट्यूब शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में विराट कोहली ने कुछ साल पहले रोहित शर्मा की भूलने की आदत का जिक्र किया था। विराट कोहली ने बताया था कि कैसे भारतीय टीम के कप्तान हमेशा अपनी जरूरी चीजें भूल जाते हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी किसी को इतना भूलते नहीं देखा है। वो अपना आईपैड से लेकर पासपोर्ट जैसी जरूरी चीजें कई बार भूले हैं।
वार्म अप मैच के लिए भारत तैयार
भारत इस साल ODI वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। दूसरे देशों की टीमें वार्म अप मैच के लिए भारत में लैंड कर चुकी हैं। भारत ODI वर्ल्ड कप से पहले गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलने वाला है। शनिवार को दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। दोनों टीमें मैच के लिए गुवाहाटी पहुंच गई हैं।