Credit Cards

Samsung Layoff: भारत में सैमसंग में 20% एंप्लॉयीज के छंटनी की तैयारी, चाइनीज कंपनियों ने बढ़ाई आफत

Samsung Layoff: शाओमी और वीवो जैसे ब्रांडों से आक्रामक कॉम्पटीशन और ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ विवाद के साथ-साथ सेल्स और मार्केटिंग के अहम एग्जेक्यूटिव के कंपनी छोड़ने से सैमसंग की दिक्कतें बढ़ी हैं। इसकी सेल्स गिर गई है और यह दस साल में सबसे कमजोर स्थिति में है। अब इसकी आंच सैमसंग के एंप्लॉयीज पर पड़ने वाली है और कंपनी ने छंटनी का फैसला किया है

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
सैमसंग के स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लाएंसेज कारोबार के ढांचे में बदलाव हो रहा है।

Samsung Layoff: भारतीय मार्केट में सैमसंग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सेल्स गिर गई है और यह दस साल में सबसे कमजोर स्थिति में है। अब इसकी आंच सैमसंग के एंप्लॉयीज पर पड़ने वाली है और कंपनी ने छंटनी का फैसला किया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों के मुताबिक छंटनी की मार सेल्स, मार्केटिंग और ऑपरेशंस के एंप्लॉयीज पर पड़ सकती है। एक सूत्र ने तो यह भी बताया कि भारत में इसके जितने एंप्लॉयीज हैं, उसमें से 20 फीसदी तक की छुट्टी हो सकती है।

एग्जेक्यूटिव्स की भी हो सकती है छुट्टी

एक सूत्र ने बताया कि सैमसंग के स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लाएंसेज कारोबार के ढांचे में बदलाव हो रहा है। इसके चलते कंपनी के कुछ प्रमुख एग्जेक्यूटिव्स की भी विदाई हो सकती है। कंपनी ने इस समय हायरिंग बंद रखी है और एग्जेक्यूटिव्स के जो जगह खाली पड़े हैं, उन पर भी भर्तियां नहीं हो रही हैं। सूत्र के मुताबिक सैमसंग ऑफ-रोल एंप्लॉयीज की संख्या में भी कटौती कर सकती है।

यह ऐसे समय में हो रहा, जब कंपनी के चेन्नई में स्थित मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री में वर्कर्स अनिश्चित समय की हड़ताल पर हैं और इसका तीसरा दिन है। इस हड़ताल के चलते फेस्टिव सीजन से पहले टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। सूत्र के मुताबिक इस स्थिति पर चर्चा करने और रीस्ट्रक्चरिंग को लेकर सैमसंग के मैनेजमेंट ने भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया बुलाया है।


कैसी है कारोबारी सेहत

दिसंबर 2022 की तिमाही में Xiaomi को पछाड़ने के बाद पिछले साल 2023 में सैमसंग एक बार फिर भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनी रही। हालांकि मार्केट रिसर्च फर्म IDC, Counterpoint, और Canalys के मुताबिक अप्रैल-जून 2024 की तिमाही में वॉल्यूम के हिसाब से सैमसंग तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इस दौरान सैमसंग के स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 15.4 फीसदी की कमी आई, जो इसकी तीसरी लगातार तिमाही की गिरावट थी, और इसका वॉल्यूम मार्केट शेयर 12.9 फीसदी पर आ गया। इसके चलते वैल्यू मार्केट शेयर भी IDC के डेटा के मुताबिक तिमाही आधार पर 23 फीसदी से घटकर 16 फीसदी पर आ गया जो एक साल पहले 21 फीसदी था।

क्या है Samsung की दिक्कत?

शाओमी और वीवो जैसे ब्रांडों से आक्रामक कॉम्पटीशन और ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ विवाद के साथ-साथ सेल्स और मार्केटिंग के अहम एग्जेक्यूटिव के कंपनी छोड़ने से सैमसंग की दिक्कतें बढ़ी हैं। पिछली कुछ तिमाहियों में सैमसंग की रिटेल, मार्केटिंग, और बिजनेस डेवलपमेंट रोल्स के 30 से अधिक सीनियर अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी और इनमें से कई तो शाओमी में चले गए। सूत्रों के मुताबिक अभी और कई अधिकारी आने वाले दिनों में कंपनी छोड़ सकते हैं। वहीं ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ विवाद की वजह ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स पर कीमतों में बड़ा अंतर, चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों की तुलना में कम प्रॉफिट मार्जिन और लोकप्रिय मॉडल की स्टॉक अवेलिबिलिटी की अनिश्चितता है।

यूएई की नजर भारतीय बैंक पर, अरबों डॉलर का आएगा निवेश, यहां तक पहुंच चुकी है बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।