Savitri Jindal : इस महिला ने देश के दिग्गज स्टील और पावर सेक्टर के कारोबारी की मृत्यु के बाद वर्ष 2005 में कारोबार संभाला था। बीते दो साल में उन्होंने अपनी दौलत 12 अरब डॉलर (लगभग 96,000 करोड़ रुपये) बढ़ाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हम यहां सावित्री जिंदल की बात कर रहे हैं, जो 2021 में 18 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फोर्ब्स की शीर्ष 10 लिस्ट में भारत की अकेली अमीर महिला हैं।