Get App

Savitri Jindal : पति की मौत के बाद संभाला था बिजनेस, दो साल में एक लाख करोड़ बढ़ी दौलत, जानिए इस महिला की कहानी

सावित्री जिंदल 2021 में 18 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फोर्ब्स की शीर्ष 10 अमीरों की लिस्ट में भारत की अकेली अमीर महिला हैं। सावित्री जिंदल के पति ओम प्रकाश जिंदल की जब एक हेलिकॉप्टर हादसे में हो मृत्यु हो गई थी, तो वह 55 वर्ष की थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2022 पर 9:20 PM
Savitri Jindal : पति की मौत के बाद संभाला था बिजनेस, दो साल में एक लाख करोड़ बढ़ी दौलत, जानिए इस महिला की कहानी
सावित्री जिंदल, ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन इमेरिटस हैं, उनके नेतृत्व में ग्रुप का रेवेन्यू चार गुना हो चुका है

Savitri Jindal : इस महिला ने देश के दिग्गज स्टील और पावर सेक्टर के कारोबारी की मृत्यु के बाद वर्ष 2005 में कारोबार संभाला था। बीते दो साल में उन्होंने अपनी दौलत 12 अरब डॉलर (लगभग 96,000 करोड़ रुपये) बढ़ाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हम यहां सावित्री जिंदल की बात कर रहे हैं, जो 2021 में 18 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फोर्ब्स की शीर्ष 10 लिस्ट में भारत की अकेली अमीर महिला हैं।

हम यहां इस महिला की कहानी पर एक रोशनी डाल रहे हैं, जो घर परिवार से निकलकर लगातार मजबूत होती गई और बिजनेस को मजबूती बनाती चली गई।

हेलिकॉप्टर हादसे में हुई थी पति की मौत

सावित्री जिंदल के पति ओम प्रकाश जिंदल की जब एक हेलिकॉप्टर हादसे में हो मृत्यु हो गई थी, तो वह 55 वर्ष की थीं। इस उम्र में जब ज्यादातर लोग रिटायरमेंट की तैयारी करते हैं, उन्होंने आगे आकर बिजनेस की कमान संभाली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें