SCO Summit 2022: उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित शंघाई को-ऑपरेशन संगठन (SCO) सम्मेलन से अलग गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पाक पीएम शबहाज शरीफ को एक वक्त शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा, जिसके कारण वह पुतिन के सामने ही मदद की गुहार लगाते नजर आए।
दरअसल, पूर्व पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि शहबाज शरीफ के कान पर लगा ट्रांसलेटर बार-बार गिर जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने कहा, 'क्या कोई मेरी मदद कर सकता है?' पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर चुटकी ली है।
पाक पीएम की गुहार के बाद मीटिंग हॉल में मौजूद एक अधिकारी ने 70 वर्षीय शहबाज शरीफ को एडजस्ट करने में मदद की। हालांकि, जैसे ही पुतिन ने बोलना शुरू किया शरीफ के ईयरफोन एक बार फिर उनके कान से गिर गए। रूसी राष्ट्रपति के सामने पाकिस्तानी पीएम को शर्मिंदगी महसूस होने पर पुतिन हंसते हुए दिखे। इसके बाद एक अधिकारी ने उनके ईयरफोन को दूसरी बार ठीक किया।
इस हरकत की वजह से पाक पीएम को पुतिन के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। इस घटना को लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स और इमरान खान के समर्थक उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कहा कि उनका देश पाकिस्तान को गैस की आपूर्ति कर सकता है। इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा पहले से ही मौजूद है।
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार पुतिन ने कहा कि मुद्दा रूस से पाकिस्तान को पाइपलाइन गैस की आपूर्ति का है, जो संभव है, जिसका अर्थ है कि बुनियादी ढांचे का एक हिस्सा पहले ही तैयार किया जा जा चुका है... हमें अफगान मुद्दे को हल करना है।
उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से राजनीतिक स्थिरता से जुड़ी समस्याएं हैं, लेकिन अफगान लोगों के साथ हमारे पारस्परिक अच्छे संबंधों को ध्यान में रखते हुए, मुझे उम्मीद है कि इस समस्या का भी समाधान हो सकता है, मेरा मतलब देश की स्थिति पर पाकिस्तान के प्रभाव से है।