SDM Power: देश में इन दिनों उप-जिला अधिकारी यानी सब डिविजलन मजिस्ट्रेट (Sub Divisional Magistrate –SDM) शब्द सुर्खियों में छाया हुआ है। इसकी वजह ये है कि एक उत्तर प्रदेश की एक महिला SDM अधिकारी बॉलीवुड की तरह लाइमलाइट में है। महिला का नाम ज्योति मौर्या है। SDM ज्योति मौर्या को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ज्योति मौर्या की कहानी को फिल्म सूर्यवंशम से जोड़ा जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि SDM बनने के लिए कितना पापड़ बेलना पड़ता है? कितनी पढ़ाई करनी होती है? कितनी सैलरी मिलती है? कैसा रुतबा होता है? आज हम आपको SDM की सैलरी और अधिकार के बारे में बता रहे हैं।