कर्नाटक में रविवार की रात को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस सांप्रदायिक झड़प के बाद कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के एक हिस्से के एक हिस्से में 2 अक्टबर को CRPC की धारा 144 लागू कर दी गई। रागी गुड्डा में ईद-मिलाद के जुलूस के दौरान एक कट-आउट छवि को लेकर अशांति फैल गई, जो 30 सितंबर से एक उग्र बहस का केंद्र बन गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भीड़ ने कुछ घरों और वाहनों पर पथराव किया, और कई लोग लोग घायल हो गए।