Credit Cards

Seema Haider: आखिर कितनी सच्ची है सीमा हैदर की कहानी? पाकिस्तानी सेना में है चाचा और भाई! इन बातों से शक के घेरे में आई

सीमा हैदर (Seema Haider) 13 मई को अवैध तरीके नेपाल से भारत पहुंची और इस दौरान साथ में चार बच्चे और ग्रेटर नोएडा का रहने वाला सचिन मीना (Sachin Meena) भी उसके साथ मौजूद था। सचिन वही लड़का है, जिसके लिए सीमा हैदर सब कुछ छोड़ और पाकिस्तान से भारत आ गई और फिलहाल उसके कस्बा रबूपुरा में रह रही है

अपडेटेड Jul 19, 2023 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
Seema Haider: आखिर कितनी सच्ची है सीमा हैदर की कहानी?

भारत में सनी देओल की आने वाली फिल्म गदर-2 (Gadar 2) की रिलीज का इंतजार हो ही रहा था कि उससे पहले ठीक वैसे ही एक सच्ची प्रेम कहानी देशभर में चर्चा का विषय बन गई। बस फर्क इतना है कि गदर फिल्म में भारत का तारा सिंह अपनी शकीना को लेने पाकिस्तान पहुंच जाता है, लेकिन यहां पाकिस्तानी महिला (Pakistani Woman) अपने प्यार से मिलने भारत आ गई और प्यार भी ऐसा, जो ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुआ। ये महिला है सीमा हैदर (Seema Haider), जो अपने चार बच्चों के साथ पहले पाकिस्तान से दुबई पहुंची और फिर दुबई से नेपाल, वहां से भारत में एंट्री की।

खबरों की मानें तो सीमा 13 मई को अवैध तरीके नेपाल से भारत पहुंची और इस दौरान साथ में चार बच्चे और ग्रेटर नोएडा का रहने वाला सचिन मीना भी उसके साथ मौजूद था। सचिन वही लड़का है, जिसके लिए सीमा हैदर सब कुछ छोड़ और पाकिस्तान से भारत आ गई और फिलहाल उसके कस्बा रबूपुरा में रह रही है।

क्या है सीमा हैदर की कहानी?


जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ कि एक पाकिस्तानी महिला एक लड़के के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आ गई, तो ये जानकर लोगों के होश उड़ गए। हालांकि सीमा हैदर को जुलाई महीने की शुरुआत में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जबकि सचिन मीना (Sachin Meena) और उसके पिता नेत्रपाल सिंह को उन्हें आश्रय देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उनकी गिरफ्तारी 4 जुलाई को नोएडा पुलिस ने की थी। हालांकि, 7 जुलाई को कोर्ट ने सीमा और सचिन को इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह न तो देश छोड़कर जा सकते और न ही अपना पता बदल सकते हैं।

इसके बाद सीमा अपने चारों बच्चों के साथ सचिन के घर लौट आई है। बस फिर क्या सचिन और सीमा रातों रात सेलिब्रिटी बन गए और उनके घर मीडिया जमावड़ा लग गया। इतना ही नहीं पाकिस्तान से आई सीमा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आने लगे।

इसी दौरान सीमा ने अपने अतीत को बयां किया। सीमा के मुताबिक, सचिन भी उसका पहला प्यार नहीं है। सीमा ने खुद बताया कि उसे किसी और से प्यार था, लेकिन जब ये बात उसके घर वालों को पता चली, तो उन्होंने उम्र में उससे काफी बड़े गुलाम हैदर से उसकी जबरन शादी करा दी, जबकि गुलाम की एक बार पहले भी शादी हो चुकी थी, जिससे उसके दो बच्चे हैं।

सीमा ने बताया कि गुलाम हैदार से उसका तलाक हो चुका है और वह सीमा और अपने बच्चों को छोड़कर सऊदी अरब चला गया है। सीमा ने बताया कि साल 2019 में PUBG गेम के जरिए उसकी सचिन से बातचीत शुरू हुई। उसने ये भी दावा किया उसके बच्चों ने गुलाम हैदर को आज तक पापा भी नहीं कहा। उसने अपने पति पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।

'पाकिस्तानी सेना में है सीमा का भाई और चाचा'

सीमा के इन दावों की मीडिया चर्चा हो ही रही थी कि इस बीच सीमा के पति गुलाम हैदर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उसने सीमा के सभी दावों का खंडन करते हुए, कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

गुलाम ने बताया कि सीमा और उसकी लव मैरीज हुई थी। सीमा के कहने पर ही उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक भी दिया था। साल 2019 से वह पैसा कमाने के लिए सऊदी अरब में काम कर रहा है।

हैदर ने इस दौरान पाकिस्तान और भारत की सरकार से अपील की है कि उसकी पत्नी और बच्चों को वापस लाने में उसकी मदद करें। गुलाम ने सीमा ने परिवार को लेकर भी कई बड़े दावे किए हैं। उसका कहना है कि सीमा का भाई और उसके चाचा दोनों पाकिस्तानी सेना में हैं और उसके भाई से वह कराची में मिला भी था।

दूसरी तरफ सीमा लगातार गुलाम के दावों का खंडन करती आई है।

सीमा के दावों पर क्यों हो रहा शक?

सीमा का प्यार सच्चा है या नहीं, इसका पुष्टि तो फिलहाल नहीं हो पाई, लेकिन उसके दावों पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे पहले शक की सूईं उसकी उम्र पर टिकी।

सीमा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी उम्र 30 साल बताई थी। लेकिन पाकिस्तानी पहचान पत्र में उसकी जन्म की तारीख 1 जनवरी 2002 लिखी है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में जो हलफनामा सामने आया है, उसमें सीमा का जन्म साल 1994 का बताया गया है।

दूसरा शक सीमा के मोबाइल फोन और पाकिस्तानी सीमतोड़ देने पर हुआ। सीमा ने बताया कि उसने भारत में घुसते ही अपना पाकिस्तानी सिम तोड़ दिया। साथ ही सीमा ने अपने मोबाइल फोन से पुराना डेटा भी डिलीट कर दिया।

तीसरा सवाल ये है कि आखिर सीमा के पास कितने पासपोर्ट हैं। पुलिस को सीमा के पास दो पासपोर्ट मिले हैं। चौंकाने वाली बात ये भी है सीमा ने बताया कि वह महज पांचवीं क्लास तक पढ़ी है, लेकिन वह अंग्रेजी भी अच्छे से बोल लेती है और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है।

Seema Haider: यूपी ATS ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से लगातार दूसरे दिन की पूछताछ, ISI जासूस होने का शक

इतनी कम पढ़ी लिखी सीमा आखिर कैसे पहले कराची से दुबई और फिर दुबई से नेपाल पहुंची और फिर भारत में घुस गई, इसे लेकर भी कहीं न कहीं शक पैदा होता है।

गुलाम के साथ जबरन शादी का जो दावा सीमा ने किया, उसके लेकर भी संदेह होता है, क्योंकि शादी के करारनामे पर सीमा ने उर्दू में साइन किए हैं, जिसमें लिखा है कि उन्होंने सहमति से ये शादी की है।

पाकिस्तान से आई सीमा करारनामे पर तो उर्दू में साइन कर लेती है, लेकिन भारत में आने पर वो न तो उर्दू का एक लफ्ज बोल पाती और न ही नमाज पढ़ना जानती है।

ये कुछ सवाल ऐसे हैं, जो शक पैदा करते हैं क्या सीमा का प्यार सच्चा है या कोई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की कोई चाल है। फिलहाल UP ATS सीमा और सचिन दोनों से ही लगातार पूछताछ कर रहा है और साथ वे IB के रेडार पर भी हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।