Shaadi.com पर कौन से कीवर्ड सबसे ज्यादा किए गए सर्च? IAS या IPS तो नहीं, जानिए क्या है हकीकत

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, मुझे किसी भरोसेमंद व्यक्ति बताया कि शादी डॉट कॉम पर अब तक आईएएस और आईपीएस सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शब्द नहीं है, न ही टाटा कंपनी या बिड़ला कंपनी को सर्च किया जाता है

अपडेटेड Jul 05, 2022 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
शादियों के बाजार में सिविल सेवक या टॉप इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट को खासी अहमियत दी जाती रही है

शादियों के बाजार में सिविल सेवक या टॉप इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट को खासी अहमियत दी जाती रही है। हालांकि, अब हालात बदल गए हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने चुटकी लेते हुए हाल में कहा कि शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया कीवर्ड IAS या IPS officer नहीं था। इसके बजाय मैट्रीमोनियनल प्लेटफॉर्म पर अब सबसे ज्यादा लोकप्रिय कीवर्ड्स में स्टार्टअप फाउंडर (startup founder) हो गया है।

कौन से कीवर्ड हो रहे शादी डॉट कॉम पर सर्च

केंद्रीय मंत्री ने डिजिटल इंडिया वीक के दौरान यह टिप्पणी की। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भरोसेमंद सूत्रों से उन्हें पता चला है कि शादी डॉट कॉम पर सबसे ज्यादा खोजे गए कीवर्ड्स में अब “startup employee” और “startup founders” शामिल हैं। चंद्रशेखर ने कहा, मुझे हाल में किसी ने यह बात बताई है।


चंद्रशेखर ने कहा, मुझे किसी भरोसेमंद व्यक्ति बताया कि शादी डॉट कॉम पर अब तक आईएएस और आईपीएस सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शब्द नहीं है, न ही टाटा कंपनी या बिड़ला कंपनी को सर्च किया जाता है। बल्कि इन दिनों startup employee और startup founders को खोजा जा रहा है।

Agnipath Recruitment Scheme: भारतीय नौसेना का बड़ा ऐलान, अग्निवीरों के पहले बैच में 20% महिलाओं की होगी भर्ती

कहीं मजाक तो नहीं किया केंद्रीय मंत्री ने

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि केंद्रीय मंत्री वह मजाक कर रहे थे या सच बोल रहे थे। हालांकि ट्विटर पर उनकी प्रतिक्रिया से इसके मजाक होने के संकेत मिलते हैं।

अपनी टिप्पणियों पर मिले ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर ने लिखा, “वह सिर्फ मजाक था।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को गांधीनगर, गुजरात में Digital India Week 2022 का उद्घाटन किया था।

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन शुरू, जानिए क्या है योग्यता और कैसे होता है भारत के VP का चुनाव

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 05, 2022 4:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।