Shahrukh Khan की पॉपुलैरिटी सात समंदर पार तक फैली हुई है। John Cena भी इन दिनों रोमांस किंग के जबरा फैन बने फिर रहे हैं। शाहरुख खान पर फिल्माए गए हिट गाने में से एक भोली सी सूरत पर WWE सुपरस्टार John Cena का एक वीडियो सामने आया है। दिल तो पागल है फिल्म का ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। किंग खान को वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे रिपोस्ट किया है।