Get App

John Cena ने भोली सी सूरत पर बनाया वीडियो, शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

John Cena ने हाल ही में शाहरुख खान की पुरानी फिल्म दिल तो पागल है के हिट गाने भोली सी सूरत पर एक वीडियो बनाई है। किंग खान को उनका ये बॉलीवुडपना बेहद पसंद आया। किंग खान ने इस वीडियो को शेयर भी किया। देखिए कैसे WWE सुपरस्टार हो गए एक्टर-

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 10:58 PM
John Cena ने भोली सी सूरत पर बनाया वीडियो, शाहरुख खान ने किया रिएक्ट
SRK के फैन बन गए John Cena और उनकी पुरानी फिल्म के गाने की वीडियो की शेयर

Shahrukh Khan की पॉपुलैरिटी सात समंदर पार तक फैली हुई है। John Cena भी इन दिनों रोमांस किंग के जबरा फैन बने फिर रहे हैं। शाहरुख खान पर फिल्माए गए हिट गाने में से एक भोली सी सूरत पर WWE सुपरस्टार John Cena का एक वीडियो सामने आया है। दिल तो पागल है फिल्म का ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। किंग खान को वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे रिपोस्ट किया है।

शाहरुख खान के फैंस में John Cena हुए शामिल

शाहरुख खान के John cena के वीडियो को पोस्ट करने के बाद WWE सुपरस्टार ने भी अपने अकाउंट से किंग खान की तस्वीर शेयर कर दी। वैसे John Cena के बायो पर जरा ध्यान दें तो उस पर साफतौर पर लिखा गया है कि पोस्ट का किसी भी चीज से कोई लेना-देना नहीं है आइए एन्जॉय कीजिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें