Get App

Shamli Encounter: यूपी STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, 4 बदमाशों को एनकाउंटर में किया था ढेर

Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मुठभेड़ में 20 जनवरी को एक लाख रुपये का इनामी अपराधी और उसके तीन साथी मारे गए थे। यूपी एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील कुमार को मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां लगी थीं

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 6:30 PM
Story continues below Advertisement
Shamli Encounter: बदमाशों के साथ एनकाउंटर में यूपी STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे

UP Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के इंस्पेक्टर सुनील कुमार बुधवार (22 जनवरी) को शहीद हो गए। 20 जनवरी को देर रात सुनील कुमार और उनकी टीम ने शामली में चार बदमाशों का एनकाउंटर किया था। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर के पेट में तीन गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यूपी पुलिस के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद हो गए हैं। इलाज के दौरान तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।

शामली में यूपी एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मुठभेड़ शामली के झिंझाना क्षेत्र में हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथी मनजीत, सतीश एवं एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, बाद में सभी की मौत हो गई। अरशद सहारनपुर के थाना बेहट से लूट के एक मामले में वांछित था।

एडीजी जोन ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था। अरशद के ऊपर लूट, हत्या और अन्य समेत सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा में 17 मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगी तीं। उन्हें इलाज के लिए पहले करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता रेफर कर दिया गया था।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात एसटीएफ मेरठ को गुप्त सूचना मिली थी कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची। एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, टीम ने कार आती देखी, तो उसे रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से लगभग 30 मिनट फायरिंग हुई। एसटीएफ ने मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथियों ढेर कर दिया।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी

एसटीएफ के एक बयान के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 30 बोर की कार्बाइन, 30 बोर की एक पिस्तौल, 32 बोर की एक पिस्तौल, 315 बोर के दो तमंचे, 315 बोर का एक पौनिया, 25 अदद जिंदा कारतूस, 30 बोर के अलावा विभिन बोर के कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों की सफेद रंग की ब्रेजा कार भी पुलिस ने जब्त कर ली।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 22, 2025 6:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।