शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता ने हाल ही में एक पॉडकास्ट शो के दौरान 'शार्क टैंक पाकिस्तान' को लेकर बात की। अमेरिका और भारत की तर्ज पर पाकिस्तान में भी शार्क टैंक का अपना वर्जन शुरू हो चुका है। हालांकि यह शार्क टैंक इंडिया जितना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इस शो के कुछ वीडियो भारत में खूब चर्चा में रहे हैं। Shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल ने बताया कि उन्होंने इस शो के कुछ वीडियो देखे हैं और उन्होंने शो में होने वाली कई वाकयों पर सवाल उठाए हैं। उनका इशारा एक पाकिस्तानी व्यक्ति की ओर 300 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (91 करोड़ रुपये) का निवेश मांगने की ओर था।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शरण हेगड़े से बात करते हुए अनुपम ने पूछा, “भाई हो रहा क्या है वहां पे?” अमन ने माना कि उन्होंने एपिसोड नहीं देखे हैं, लेकिन कुछ क्लिप्स देखी हैं और उन्हें ये ‘दिलचस्प’ लगीं। दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक पाकिस्तानी व्यक्ति को 3 प्रतिशत इक्विटी के बदले 300 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की मांग करते हुए देखा है। दोनों ने माना कि यह एक बेतुकी मांग है।
मित्तल ने हंसते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने कुछ क्लिप देखी हैं और खूब हंसा हूं क्योंकि निवेश के मामले में कुछ चीजें तकनीकी रूप से बुनियादी रूप से गलत हैं। किसी ने शो में 300 करोड़ का निवेश किया है। ऐसा थोड़ा होता है यार।"
मित्तल ने कहा कि अगर कोई देश महाशक्ति बनना चाहता है तो उसके पड़ोसी देशों को भी प्रगति करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "देखिए जब आपके पास आर्थिक विकास नहीं होता है तो आप परेशानी पैदा करते हैं। अगर कोई कुछ प्रोडक्टिव काम नहीं कर रहा है तो वह परेशानी पैदा कर रहा है। यह बात व्यक्तियों पर भी लागू होती है। पाकिस्तान के साथ भी यही बात है।"
मित्तल ने कहा, "अगर पाकिस्तान उत्पादक नहीं है, तो यह परेशानी पैदा करेगा। और इस परेशानी के साथ हमें (भारत को) जीना होगा। यह हमारी ग्रोथ धीमा कर देगा। इसलिए हमारे हित में यही है कि शार्क टैंक पाकिस्तान पूरे देश को प्रेरित करे और उन्हें सही दिशा में काम करने के लिए लगाए।"
इस बीच, शार्क टैंक इंडिया जनवरी में अपना चौथा सीजन शुरू करने के लिए तैयार है। नया सीजन 6 जनवरी को प्रीमियर होगा।
अनुमप मित्तल और अमन गुप्ता की बातचीत को आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं-