Credit Cards

घर के बाहर डाल दें यह लिक्विड, काला नाग और कोबरा जैसे सांप भी थरथर कांपेंगे, हमेशा रहेंगे दूर

इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में सांप कीड़े-मकोडे कभी भी घर पर आ सकते हैं। निचले हिस्सों में पानी भर जाने के बाद सांप जमीन के ऊपरी हिस्से की ओर आ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग अपने साथ ही सांपों का भी बचाव करें। ऐसे भी हर सांप के काटने का मतलब मौत ही नहीं होता

अपडेटेड Jul 21, 2024 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
सांपों को घर से दूर रखने के लिए कार्बोलिक एसिड और फिनाइल कारगर उपाय है।

सांप देखते हैं सभी के हाथ पांव फूल जाते हैं। ऐसे वक्त पर लोगों को समझ में नहीं आता है कि आखिर कैसे इससे बचा जाए। वैसे भी बारिश का मौसम आने पर लोगों का सामना सांपों से हो जाता है। निचले हिस्सों में पानी भर जाने के बाद सांप जमीन के ऊपरी हिस्से की ओर आ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग अपने साथ ही सांपों का भी बचाव करें। हर सांप के काटने का मतलब मौत ही नहीं होता। आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताते हैं, जिसको अपना कर आप सांप को अपने घरों में घुसने से रोक सकते हैं।

सांप परभक्षी है, अपने भोजन की तलाश में ये घरों में घुस जाते हैं। रात में घर के बाहर जलनेवाली लाइट से आकर्षित होकर कीड़े-मकोड़ों तक पहुंचते हैं। मेढ़क, छिपकली, चूहे आमतौर पर घरों में घुस जाते हैं। इनका पीछा करते हुए सांप भी घर में आ जाते हैं। घर में विषहीन सांप भी आ जाए तो उसे साक्षात मौत ही समझा जाता है। जबकि सच्चाई इससे अलग है। अधिकतर सांप विषहीन होते हैं।

कार्बोलिक एसिड के छिड़काव से सांप रहेंगे दूर


अगर आपके घर में लगातार सांप निकलता है तो आप फिनाइल लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिनाइल का इस्तेमाल पोछा में किया जाता है। बरसात में अगर जगह-जगह फिनाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही घर के स्टोर रूम और कूड़ा करकट वाली जगह की सफाई करें। कार्बोलिक एसिड का छिड़काव अगर आप घर के चारों तरफ कर दें तो सांप नहीं आएंगे। ओरिजनल कार्बोलिक एसिड का छिड़काव करना चाहिए। इसका असर एक हफ्ते तक बना रहता है। इसकी महक से सांप हमेशा दूर रहते हैं। वहीं आप काले फिनाइल जो कि हॉस्पिटल में फर्श साफ करने में काम आता है। उसको पानी में घोल लें और हर एक हफ्ते में घर के आस-पास उसका छिड़काव करें। इसकी महक से सांप हमेशा दूर भागते हैं।

सांप हमारे पर्यावरण मित्र होते हैं

देश के कुछ हिस्सों में रसैल वाईपर सांप की संख्या बढ़ी है। रसैल वाईपर दिखने में अजगर की तरह होता है। लोग इसे अजगर समझकर पकड़ने की कोशिश करते हैं। रसैल वाईपर बहुत ही खतरनाक सांप होता है। जिसके डसने मात्र से कुछ ही मिनटों में व्यक्ति की मौत हो जाती है। जानकारों का कहना है कि सांप हमारे पर्यावरण मित्र होते हैं। वह अपनी जीभ निकालकर वायु में जो रसायनिक तत्व होते हैं या फिर जो दूसरी हवा होती है। उसे अपना ग्रहण कर ऑक्सीजन को शुद्ध करते है।

Disclaimer: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य एक्सपर्ट से बातचीत के आधार पर दी गई हैं। हिंदी मनीकंट्रोल किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है।

Snake Repellent solution: घर में रखी इन चीजों की गंध से जहरीले सांप रहते हैं कोसों दूर, रिसर्च में हुआ खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।