SpiceJet News: दुबई से खाली विमान ने भरी उड़ान, यात्रियों को इस कारण नहीं मिल पाई एंट्री

SpiceJet News: स्पाइसजेट पूरी तरह से ट्रैक पर आने की कोशिशें कर रही है और इन कोशिशों के दौरान इसे जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उसकी लंबी सूची में एक और दिक्कत शामिल हो गई। इसके विमानों को दुबई से खाली ही उड़ान भरनी पड़ी। इसकी वजह ये नहीं थी कि किसी यात्री ने टिकट नहीं बुक किया था बल्कि वजह ये थी कि यात्रियों को एंट्री ही नहीं दी गई

अपडेटेड Aug 31, 2024 पर 12:04 PM
Story continues below Advertisement
SpiceJet News: सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट इस समय काफी उथल-पुथल से गुजर रही है। हालांकि इसकी दिक्कतें तब और बढ़ गई, जब इसे दुबई से इसके खाली विमानों को उड़ान भरनी पड़ी।

SpiceJet News: सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट इस समय काफी उथल-पुथल से गुजर रही है। हालांकि इसकी दिक्कतें तब और बढ़ गई, जब इसे दुबई से इसके खाली विमानों को उड़ान भरनी पड़ी। इसकी वजह ये नहीं थी कि किसी यात्री ने टिकट नहीं बुक किया था बल्कि वजह ये थी कि यात्रियों को एंट्री ही नहीं दी गई। यात्रियों को स्पाइसजेट ने नहीं बल्कि एयरपोर्ट ने बकाए के चलते रोका। एक मीडिया रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। स्पाइसजेट पूरी तरह से ट्रैक पर आने की कोशिशें कर रही है और इन कोशिशों के दौरान इसे जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उसकी लंबी सूची में एक यह भी शामिल हो गया।

पहली बार नहीं हुआ है ऐसा

स्पाइसजेट के यात्रियों को इस प्रकार की दिक्कतों का सामना पहली बार नहीं करना पड़ा है, बल्कि पहले भी ऐसा हो चुका है और वह भी दुबई से। इससे पहले 2 अगस्त को बकाए के चलते स्पाइसजेट की उड़ानों को रद्द करना पड़ा था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इन उड़ानों को रद्द करने की वजह ऑपरेशनल बताई थी। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा था कि यात्रियों को दूसरी उड़ानों से जाने या फुल रिफंड का विकल्प दिया गया। हालांकि दुबई से स्पाइसजेट की सभी फ्लाईट्स नहीं रद्द हो रही हैं।


DGCA की अब SpiceJet पर अतिरिक्त निगरानी

फ्लाईट रद्द होने और वित्तीय दिक्कतों की रिपोर्ट्स आने के बाद डीजीसीए ने करीब तीन हफ्ते पहले इसका स्पेशल ऑडिट किया था। एयरलाइन के पिछले रिकॉर्ड और स्पेशल ऑडिट के आधार पर डीजीसीए का कहना है कि सुरक्षित उड़ान के लिए अब स्पॉट चेक/नाइट सर्विलांस की संख्या बढ़ाया जाएगा। हालांकि विमान नियामक संस्था ने यह खुलासा नहीं किया कि दिक्कत क्या पाई गई है। इसके बाद कंपनी ने 150 एंप्लॉयीज को अस्थायी तौर पर तीन महीने की छुट्टी दे दी। बकाए को लेकर स्पाइसजेट कोर्ट में भी जूझ रही है और डीजीसीए से इसके विमानों को डी-रजिस्टर करने की गुहार लगाई गई है। इससे स्पाइसजेट के बंद होने का रिस्क आ गया। इसके चलते जून 2024 तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 फीसदी गिरकर 158 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 15 फीसदी गिरकर 1,708 करोड़ रुपये पर आ गया।

SpiceJet News: स्पाइसजेट के 150 एंप्लॉयीज की छुट्टी, अब क्या होगा इनका?

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 31, 2024 12:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।