Credit Cards

Success Story: रबर स्टाम्प बनाने वाले के बेटे ने MPSC में पाई सफलता, बन गए डिप्टी कलेक्टर

Success Story: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा को राज्य में बड़ी परीक्षाओं में गिना जाता है। यह किसी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा से कम नहीं है। इस बीच MPSC में कोल्हापुर के रहने वाले विनीत शिर्के ने सातवीं रैंक हासिल की है। शिर्के बेहद साधारण परिवार से हैं। शिर्के का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
Success Story: साधारण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद, अगर मेहनत और समर्पण से तैयारी की जाए, तो लक्ष्य को हासिल करना आसान हो जाता है।

कुछ लोगों की जिंदगी में चाहे जितनी भी चुनौतियां आएं। वो उन्हें पार करके अपना एक खास मुकाम हासिल कर लेते हैं। ऐसे ही महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के रहने वाले विनीत शिर्के है। शिर्के ने यह कर दिखाया है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में कोल्हापुर के विनीत ने राज्य में सातवीं रैंक हासिल की है। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है। कोल्हापुर के रहने वाले विनीत शिर्के एक साधारण परिवार से हैं। उन्होंने हाल ही में आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा परिणामों में राज्य में सफलता हासिल की है। शिर्के राज्य में सामान्य योग्यता सूची में सातवें स्थान पर हैं। ओबीसी श्रेणी में पहले स्थान पर हैं।

विनीत ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर यह बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से तैयारी की है। सिर्फ टेस्ट सीरीज में भाग लिया था।

विनीत के पिता बनाते हैं रबर स्टाम्प


विनीत के पिता किताबों की बाइंडिंग करते है। इसके साथ ही रबर स्टांप भी बनाने का काम करते हैं। वहीं उनकी मां ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। विनीत साल 2020 से लोक सेवा आयोग की परीक्ष की तैयारी कर रहे हैं। यानी वो 4 साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। अब उनको सफलता मिली है। इससे पहले, कॉलेज के दौरान उन्हें टेक महिंद्रा में नौकरी का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसकी वजह ये रही कि विनीत पूरी तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते थे। उन्होंने चार प्रयास किए और इस बार सातवां स्थान हासिल किया।

विनीत ने परिवार को दिया सफलता का श्रेय

विनीत ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। शिर्के ने कहा कि परिवार ने हमेशा हर मोड पर उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के दौरान मेरे परिवार ने मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से बहुत सहयोग दिया है। विनीत की यह सफलता परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं।

क्या आप पॉड होटल में ठहरना चाहेंगे? ऐसे होटलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 30, 2024 4:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।