कुछ लोगों की जिंदगी में चाहे जितनी भी चुनौतियां आएं। वो उन्हें पार करके अपना एक खास मुकाम हासिल कर लेते हैं। ऐसे ही महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के रहने वाले विनीत शिर्के है। शिर्के ने यह कर दिखाया है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में कोल्हापुर के विनीत ने राज्य में सातवीं रैंक हासिल की है। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है। कोल्हापुर के रहने वाले विनीत शिर्के एक साधारण परिवार से हैं। उन्होंने हाल ही में आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा परिणामों में राज्य में सफलता हासिल की है। शिर्के राज्य में सामान्य योग्यता सूची में सातवें स्थान पर हैं। ओबीसी श्रेणी में पहले स्थान पर हैं।
विनीत ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर यह बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से तैयारी की है। सिर्फ टेस्ट सीरीज में भाग लिया था।
विनीत के पिता बनाते हैं रबर स्टाम्प
विनीत के पिता किताबों की बाइंडिंग करते है। इसके साथ ही रबर स्टांप भी बनाने का काम करते हैं। वहीं उनकी मां ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। विनीत साल 2020 से लोक सेवा आयोग की परीक्ष की तैयारी कर रहे हैं। यानी वो 4 साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। अब उनको सफलता मिली है। इससे पहले, कॉलेज के दौरान उन्हें टेक महिंद्रा में नौकरी का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसकी वजह ये रही कि विनीत पूरी तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते थे। उन्होंने चार प्रयास किए और इस बार सातवां स्थान हासिल किया।
विनीत ने परिवार को दिया सफलता का श्रेय
विनीत ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। शिर्के ने कहा कि परिवार ने हमेशा हर मोड पर उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के दौरान मेरे परिवार ने मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से बहुत सहयोग दिया है। विनीत की यह सफलता परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं।