आजकल के इस अर्थयुग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है। इसके बाद अपने सपनों को उड़ान देने की कोशिश में जुट जाता है। किसी को किस्मत का साथ मिलता है तो कोई हाड़तोड़ मेहनत के बाद भी उसी तरह अपने काम में जुटा रहता है। इस बीच इंग्लैंड के एक शख्स ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए साइड बिजनेस शुरू किया। इसके लिए शख्स ने छुट्टी के दिनों में कब्र की सफाई का काम शुरू किया है। यहां से उसकी किस्मत चमक गई। उसके सपनों को उड़ान मिली और शख्स ने एक साल की कमाई में ही आलीशान कोठी बना ली।
दरअसल, इंग्लैंड के हार्लो में रहने वाले 31 साल के शॉन टूकी ने कब्र की सफाई का काम शुरू किया। उसने एक साल में ही अपनी कड़ी मेहनत और लगन से दिसंबर 2024 में शानदार घर खरीदा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शॉन ने मई 2023 में कब्र की सफाई का काम शुरू किया था। एक साल में ही खून-पसीने की कमाई से आलीशान घर बना लिया।
कब्र की सफाई से कितनी है कमाई
शॉन टूकी (Shaun Tookey) ने जैसे ही कब्र की सफाई का काम शुरू किया तो उनकी कमाई बढ़ने लगी। शुरुआती दौर में शॉन ने 300 से ज्यादा कब्रें साफ कर डाली थी। उन्हें इस काम के लिए लोग पैसे देते हैं। शॉन ने बताया कि आमतौर पर कब्र की सफाई के लिए उन्हें 16,184 रुपये से 27,004 रुपये तक मिलते हैं। अगर काम डीप क्लीनिंग का हो, तो ये अमाउंट बढ़कर 37,823 रुपये से 48,642 रुपये तक पहुंच जाता है। सफाई में कब्र की सफाई, पेंटिंग, उखड़ रहे हेडस्टोन और सजावटी चीज़ों को फिर से ठीक करके बनाने का काम शामिल होता है। उन्हें 2 से 4 कब्रें साफ करने में करीब 2 घंटे लग जाते हैं। शॉन ने बताया कि नौकरी के जरिए वो कभी भी अपना घर नहीं खरीद पाते। लेकिन इस काम के ज़रिए उन्हें ज्यादा पैसे मिले और अपने परिवार के लिए घर खरीद लिया।
सोशल मीडिया से मिलते हैं ग्राहक
वैसे तो शॉन टूकी ट्री सर्जन के तौर पर फुल टाइम जॉब करते हैं। लेकिन वीकेंड पर उन्होंने ये काम शुरू किया और यह साइड बिजनेस पूरी तरह से हिट हो गया। उनके ज्यादातर ग्राहक सोशल मीडिया या काम कराने वाले लोगों के रिफरेंस के जरिए आते हैं। शॉन ने कहा कि वो सोशल मीडिया में एक्टिव हैं। इसके अलावा शॉन अपने इस काम के लिए पर्चे और कार्ड भी बांटते हैं। शॉन का यह काम तेजी से पॉपुलर हो रहा है। उसके पास ग्राहकों की भीड़ जुटती जा रही है।