Suchana Seth: 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली मां कलयुगी मां का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल

Suchana Seth: LinkedIn पर सेठ के पेज के अनुसार, वह स्टार्ट-अप कंपनी Mindful AI Lab की CEO हैं। वह 'AI ethics' में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक रही थीं। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, सेठ 12 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ एक AI एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट हैं

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement
Mindful AI Lab की 39 वर्षीय आरोपी सूचना सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया

Goa Murder Case: अपने चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप कंपनी की CEO ने अक्टूबर में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह भी शामिल था। एक्वेरियम के पास खेलते हुए चार साल के बच्चे की तस्वीर सूचना सेठ (Suchana Seth) के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई आखिरी तस्वीर है। यह अक्टूबर 2023 का है। गोवा की एक अदालत ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित हत्या और उसे शव को बैग में रखकर कर्नाटक ले जाने की आरोपी स्टार्ट-अप कंपनी की को मंगलवार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

गोवा पुलिस ने माइंडफुल एआई लैब की 39 वर्षीय आरोपी सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था। उसे मंगलवार दोपहर गोवा लाया गया, जिसके बाद उसे मापुसा शहर की एक अदालत में पेश किया गया। पुलिस के अधिकारी ने बताया, "अदालत ने आरोपी को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।" पुलिस के अनुसार, महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट पर पहुंची थी। फिर दो दिनों तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गई।

फ्लैट के कर्मचारियों ने बाद में पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि जब वह वहां से निकली तो उनका चार वर्षीय बेटा उनके साथ नहीं दिखा। पुलिस ने बताया कि चित्रदुर्ग (कर्नाटक) में पुलिस ने महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें से बच्चे का शव बरामद कर किया। उन्होंने बताया कि सेठ के खिलाफ गोवा के कलंगुट पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की 302 (हत्या) तथा 201 (सबूत नष्ट करना) और गोवा बाल अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


कौन है सूचना सेठ?

LinkedIn पर सेठ के पेज के अनुसार, वह स्टार्ट-अप कंपनी Mindful AI Lab की CEO हैं। वह 'AI ethics' में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक रही थीं। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, सेठ 12 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ एक AI एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट हैं। 2021 में उन्हें 'वीमेन इन AI एथिक्स' (WAIE) द्वारा AI एथिक्स सूची में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में नामित किया गया था।

ये भी पढ़ें- कौन हैं बेंगलुरु स्थित CEO सूचना सेठ? वो बिजनेसवुमेन जिसने अपने 4 साल के बेटे की ली जान

सेठ डेटा एंड सोसाइटी में मोज़िला फेलो, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो और रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो रही है। उसने 2006 में भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज, कोलकाता से भौतिकी में ग्रेजुएट की डिग्री के साथ पोस्ट-ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने 2008 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री प्राप्त की, जहां उन्होंने एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा भौतिकी में विशेषज्ञता हासिल की। उनके पास संस्कृत में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा भी है।

बेटे की क्योंकि हत्या?

सेठ ने लिंक्डइन, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाए रखा। हालांकि वह कभी-कभार ही पोस्ट करती थीं। आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में उसके बेटे की तस्वीर के साथ "व्हाट विल हैपन", "फाइंडिंग लूज़िंग" और "विश" जैसे हैशटैग थे। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेठ अपने पति को हर रविवार को अपने बेटे से मिलने की इजाजत देने वाले अदालत के आदेश से नाखुश थी। कथित तौर पर मुलाकात रोकने के लिए उसने चार साल के बच्चे की हत्या कर दी।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 09, 2024 6:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।