ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के माता-पिता ऊषा सुनक और यशवीर और सास सुधा मूर्ति आंध्र प्रदेश में श्री राघवेंद्र स्वामी मठ में पहुंचे। दोनों परिवारों ने मिलकर मंदिर में प्रार्थना की और साथ ही पुजारी को शॉल भी भेंट किया। मठ के ऑफिशियल पेज पर तीनों की इस विजिट की तस्वीरें शेयर की गई थीं। मठ ने लिखा कि आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री ऋषि सुनक के माता-पिता सर यशवीर सुनक और ऊषा सुनक श्री क्षेत्रम मंत्रालयम पहुंचे। उनके साथ इंफोसिस की श्रीमती सुधा मूर्ति भी दिखाई दीं। तीनों ने मिलकर श्री रयारु का दर्शन किया।
