Credit Cards

नहीं बिकेगा सनी देओल का बंगला, बैंक ऑफ बड़ौदा अब नहीं लगाएगा बोली

Sunny Deol Bungalow: सनी देओल के बंगला बिकने की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रीह थीं। 25 सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा बंगले की बोली लगाने जा रहा था। सनी देओल ने बैंक से 56 करोड़ का लोन लिया था, लोन ना चुका पाने की वजह से उनका ये बंगला बिकने की कगार पर था। हालांकि एक्टर के लिए अब एक बड़ी खुशी की खबर है।

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
सनी देओल का बंगला अब नहीं बिकेगा

Sunny Deol Bungalow: गदर 2 स्टार सनी देओल को लेकर सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल गई थी कि उनका जुहू स्थित बंगला बिकने वाला है। हालांकि अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने बैंक की ऑनलाइन बोली लगाने का नोटिस वापिस ले लिया है। तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए बैंक ने नोटिस जारी करने के एक दिन बाद ही उसे वापिस भी ले लिया। अखबार में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक ऐड के जरिए Sunny Villa पर लगने वाली बोली का जिक्र किया था। 25 सितंबर को बंगले की ऑनलाइन बोली लगने जा रही थी।

करोड़ों के कर्ज तले डूबे थे सनी देओल

नोटिस में साफ-साफ लिखा था कि अजय सिंह देओल ऊर्फ सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 55,99,80,766.33 रुपए का लोन लिया था। इस लोन के गैरेंटर वो खुद ही थे। लोन ना चुका पाने की वजह से बैंक ने ऐलान किया कि इस प्रॉपर्टी की ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी ताकि 55.99 करोड़ रुपए वसूले जा सकें। सनी देओल का ये बंगला उनका ऑफिस है। इस बंगले में Sunny Super Sound, प्रीव्यू थिएटर और दो पोस्ट पोडक्शन सुइट्स हैं।

Stock Market: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज इन लेवल्स पर लगाएं दांव, मिलेगा मोटा मुनाफा

नहीं लगेगी अब बोली

सनी देओल का ये ऑफिस 80 के दशक में तैयार हुआ था। जिला मजिस्ट्रेट की परमिशन के बाद ही सनी देओल की प्रॉपर्टी की वर्चुअल बोली लगने वाली थी। हालांकि खबर सामने आने के एक दिन बाद ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने बोली लगाने का फैसला रद्द कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल ने अपना ये स्टूडियो अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू 'घायल वंस अगेन' के लिए 2016 में गिरवी रखा था।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।