Esther Anuhaya Rape-Murder Case: मुंबई की सॉफ्टवेयर इंजिनियर ईस्टर अनुह्या के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले के दोषी चंद्रभान सानप को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (28 जनवरी) को मौत की सजा पाए कैदी चंद्रभान सनप को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। सनप को 23 वर्षीय टेक्निकल एक्सपर्ट के बलात्कार और हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी। सनप को 2015 में एक विशेष महिला अदालत ने इस जघन्य अपराध के लिए दोषी ठहराया था और मौत की सजा सुनाई थी।