आमतौर पर बहुत से लोगों को टैटू बनवाने का शौक रहता है। फिर वह चाहे हाथ में बनवाया जाए, कमर पर या शरीर के किसी और हिस्से पर। टैटू के साथ तो लोग रील और फोटो पोस्ट करने से भी नहीं चूकते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि यही टैटू आपकी सरकारी नौकरी खा सकता है तो इसमें कोई गलत नहीं है। कुल मिलाकर अगर आपने शरीर में टैटू बनवा लिया है। इसके साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। तब यह बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है। कई ऐसी सरकारी नौकरियां हैं, जहां टैटू पर सख्त पाबंदी लगी हुई है। ऐसे में अगर आपके शरीर में टैटू है तो आप सरकारी नौकरी से हाथ धो सकते हैं।
हाल ही में एक शख्स ने अपने दाहिने हाथ के पिछले हिस्से पर धार्मिक टैटू बनवाया था। इसके बाद उसे NIA, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स और अन्य बलों में भर्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उसने इसके लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आइए जानते हैं कि सरकारी नौकरियों में टैटू को लेकर क्या नियम बनाए गए हैं।
टैटू होने पर नहीं मिलेंगी ये सरकारी नौकरियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में ऐसी बहुत सी सरकारी नौकरियां हैं। जहां शरीर पर टैटू होने की अनुमति नहीं दी गई है। कई सरकारी नौकरियों में शरीर में टैटू होने की वजह से कैंडिडेट्स को निकाल दिया जाता है। इसमें इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन कोस्टगार्ड, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और पुलिस विभाग में इसको लेकर सख्त मनाही है। इसके साथ ही सख्त नियम भी बनाए गए हैं। वहीं अगर कैंडिडेट्स ट्राइबल कम्युनिटी से आता है। तब कुछ सरकारी नौकरियों में टैटू को लेकर कुछ नहीं कहा जाता है। लेकिन इसके लिए भी एक शर्त होती है कि टैटू छोटा होना चाहिए। कम्युनिटी से सम्बन्ध रखने वाला होना चाहिए। किसी भी तरह का फैशनेबल टैटू या किसी की भावनाओं को आहात करते हुए टैटू बनवाना स्वीकार नहीं किया जाता है। ऐसे में नौकरी पर नहीं रखा जाता है।
सरकारी पदों में टैटू को लेकर मनाही क्यों है यह जानना भी बेहद जरूरी है। आखिर क्यों टैटू पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को रिजेक्ट कर दिया जाता है। माना जाता है कि टैटू बनवाने से कई तरह के रोग फैल सकते हैं। इनमें HIV, चर्म रोग और हेपेटाइटिस A और B जैसे रोग शामिल हैं। इसके अलावा शरीर पर टैटू बनवाए शख्स के लिए यह माना जाता है कि यह कम गंभीर होगा। अनुशासन का पालन नहीं करेगा।
माना जाता है कि उसके शौक काम से ज्यादा जरूरी हो सकते हैं। एक और कारण यह कि टैटू पहने शख्स की अगर सुरक्षा बलों में भर्ती की जाती है तो यह ठीक नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि टैटू बनवाए शख्स की पहचान आसान हो जाती है। यह सुरक्षा से लिहाज से ठीक नहीं है।