टेलर स्विफ्ट के लिए यह साल बेहद शानदार रहा है। अपने एराज़ टूर की रिकॉर्ड-तोड़ सफलता के बाद, सिंगर ने 2023 में टाइम्स के 'पर्सन ऑफ द ईयर' का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। अपनी एनुअल मैगजीन में टाइम्स ने पर्सन ऑफ द ईयर का टाइटल - व्लादिमीर जेलेंस्की, मार्टिन लूथर किंग जूनियर और ग्रेटा थनबर्ग जैसे दिग्गजों को दिया है। मैगजीन ने टेलर को ना केवल संगीत का देवी बताया बल्कि “ऐसी खास लेखिक और सिंगर के रूप में प्रेजेंट किया जो अपनी कहानी की हीरो हैं।”