Tesla से निकाले जाने के बाद बच्चों को कैसे बताया? इस तरीके की हो रही प्रशंसा

इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला (Tesla) पिछले कुछ समय से छंटनी के चलते लगातार चर्चा में बनी हुई है। एलॉन मस्क (Elon Musk) की इस कंपनी में कई डिपार्टमेंट्स से एंप्लॉयीज को काम से निकाला गया है। इनमें से कई एंप्लॉयीज सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति साझा कर रहे हैं कि कंपनी से निकाले जाने के बाद उनकी जिंदगी कैसे गुजर रही है, इसका खुलासा कर रहे हैं

अपडेटेड May 10, 2024 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
नोरा ने लिंक्डइन पर खुलासा किया कि उन्हें पहली बार किसी कंपनी से नहीं निकाला गया है। इससे पहले भी एक कंपनी उनकी छंटनी कर चुकी है

इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला (Tesla) पिछले कुछ समय से छंटनी के चलते लगातार चर्चा में बनी हुई है। एलॉन मस्क (Elon Musk) की इस कंपनी में कई डिपार्टमेंट्स से एंप्लॉयीज को काम से निकाला गया है। इनमें से कई एंप्लॉयीज सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति साझा कर रहे हैं कि कंपनी से निकाले जाने के बाद उनकी जिंदगी कैसे गुजर रही है, इसका खुलासा कर रहे हैं। इन्हीं छंटनी हुए एंप्लॉयीज के बीच एक महिला नोरा डुओंग (Nora Duong) ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर साझा किया है कि वह टेस्ला में अपने काम को लेकर क्या सबसे मिस कर रही हैं। उन्होंने यह स्वीकार किया है छंटनी के बावजूद उन्हें रोना नहीं आ रहा है।

भविष्य को लेकर काफी पॉजिटिव हैं नोरा

नोरा ने लिंक्डइन पर खुलासा किया कि उन्हें पहली बार किसी कंपनी से नहीं निकाला गया है। इससे पहले भी एक कंपनी उनकी छंटनी कर चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को उन्होंने बताया है कि छंटनी के बावजूद भविष्य में उनके साथ कुछ अच्छा होने वाला है। इसका मतलब है कि नोरा भविष्य को लेकर काफी पॉजिटिव हैं।

Tesla Layoff : 15000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी, एलॉन मस्क ने बताई वजह


Tesla को लेकर क्या लिखा है?

नोरा ने इस बात को लेकर काफी खुशी जताई कि स्थानीयकरण को लेकर उनकी कंपनी ने जो काम किया है, उसके चलते गैर-अंग्रेजीभाषी यूजर्स भी आसानी से कूल साइबरट्रक और बाकी गाड़ियां कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि टेस्ला से काफी लगाव के बावजूद यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने स्थानीयकरण को लेकर जो भी स्ट्रैटेजी सोची थी, उसे लागू करने का मौका नहीं मिल पाया। नोरा ने छंटनी के बाद अपने बच्चों को बताया कि उनकी छंटनी हो चुकी है लेकिन आने वाले समय में कुछ बेहतरीन होने वाला है क्योंकि जिंदगी कलाइडस्कोप है। क्लाइडस्कोप एक खिलौना होता है, जिसमें अलग-अलग प्रकार के कई रंग और रूप दिखाई देते हैं।

नोरा के इस पोस्ट पर कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आई जिन्होंने छंटनी के बाद उनके तरीके की प्रशंसा की। एक यूजर ने लिखा है कि उन्होंने बच्चों को जिस तरह से छंटनी की जानकारी दी, वह बच्चों को उनकी अपनी जिंदगी में योद्धा बनाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।