शीना बोरा (Sheena Bora murder case) हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) आगामी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज "द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ (The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth)" में अपनी ही बेटी की हत्या के बारे में दफन हो चुके सच का अब देश के सामने रखने के लिए तैयार हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने सोमवार को इस डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर जारी करते हुए बताया कि सीरीज का प्रीमियर अगले महीने 23 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म पर होगा। पोस्टर में इंद्राणी का चेहरा आंशिक रूप से ढका हुआ है। 2012 में शीना बोरा हत्याकांड में कथित संलिप्तता के लिए वह 2015 में सुर्खियों में आई थीं।