सड़कों पर जहां देखो वहां अब स्पीड मापने वाले कैमरे लगे नजर आते हैं। इन टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है। इस तकनीक की मदद से ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान कट जाता है। टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रैफिक पुलिस का काम भी आसान हो गया है। इस बीच ट्रैफिक चालान से बचने के लिए ड्राइवर भी तरह-तरह के उपाय करते रहते हैं। ऐसे ही एक बस ड्राइवर ने ऐसा उपाय किया, जिसे देखकर बहुत से लोग अपना माथा पीट रहे हैं। बस ड्राइवर के इस उपाय ऑनलाइन चालान कटने का जोखिम शून्य हो जाएगा।
दरअसल, ट्रैफिक चालान से बचने के लिए एक शख्स ने गाड़ी के साथ ऐसी छेड़छाड़ की कि उसे पुलिस तो क्या, आर्मी भी नहीं पकड़ पाएगी। इसकी वजह ये है कि पुलिस को इस तरीके का पता लगाने के लिए नाको चने चबाने पड़ सकते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
नंबर प्लेट पर चिपका दिया पेड़ की पत्ती
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में बस के सामने पीले रंग का नंबर प्लेट है। इसके ऊपर पेड़ की एक पत्ती चिपकी हुई नजर आ रही है। बस बिल्कुल साधारण सी लग रही है, जैसी भारत में भी देखने को मिल जाती है। बस के नंबर प्लेट में पत्ती चिपकाई गई। जिससे आसानी से ऊपर उठा सकते हैं। इस पत्ती के लगे होने की वजह से ऑनलाइन चालान या ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान करना मुश्किल रहेगा। इसकी वजह ये है कि नंबर का कुछ हिस्सा पत्ती की वजह से ढक जाता है। ऐसे में नंबर साफ नजर नहीं आता है अधूरे नंबर दिखाई देते हैं। जिससे चालाना करना मुश्किल है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sameer_saiyad_56 यूजर ने शेयर किया है।
वीडियो देखते ही कमेंट्स की बौछार
इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बहुत से लोगों ने वीडियो को देखकर हैरानी जताई है। एक शख्स ने पूछा- बाइक के लिए कोई ट्रिक हो तो बताओ। एक यूजर ने लिखा कि अब ये टेक्नोलॉजी इंडिया वाले इस्तेमाल करेंगे। एक ने कहा कि ये शख्स लेजेंड है, ये 2050 में जी रहा है।