Tripura: पिकनिक बस में अचानक विस्फोट से लगी भीषण आग, 13 छात्र झुलसे

Tripura Fire News: पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर में पिकनिक बस में अचानक विस्फोट से आग लगने पर 13 स्कूली छात्र घायल हो गए। 9 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटना पर चिंता जताते हुए घायलों के ज्लद स्वस्थ होने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
रविवार को पिकनिक मनाने आए छात्रों से भरी एक बस में आग लग गई।

रविवार (5 जनवरी) को पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर में एक पिकनिक बस में आग लगने से 13 स्कूली छात्र घायल हो गए। घटना तब हुई जब बस पिकनिक स्थल से लौट रही थी। बताया जा रहा है कि आग बस में रखे जनरेटर में विस्फोट के कारण लगी। पुलिस के अनुसार, घायलों में 9 छात्रों को जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चार को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने प्रशासन को सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसे आयोजनों के दौरान सतर्कता बरतने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?


SP किरण कुमार के अनुसार, विस्फोट के तुरंत बाद बस में धुआं फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्रों में 9 को बेहतर इलाज के लिए जीबीपी अस्पताल भेजा गया, जबकि चार छात्रों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण जनरेटर का विस्फोट था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

मुख्यमंत्री का बयान

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "मोहनपुर में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने मुझे बहुत विचलित किया है। मेरी प्रार्थना है कि घायल छात्र जल्द से जल्द स्वस्थ हों।" मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव इलाज की सुविधा प्रदान की जाए।

सुरक्षा की अपील

मुख्यमंत्री साहा ने जनता से अपील की है कि पिकनिक और अन्य मनोरंजक गतिविधियों के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

यह घटना एक बार फिर से याद दिलाती है कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी कितनी खतरनाक हो सकती है। बसों में जनरेटर या अन्य संभावित खतरनाक उपकरणों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

Journalist Murder Case: छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 06, 2025 1:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।