देश के कई बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड चालान के लिए कैमरे का इस्तेमाल करती है। कई बार तय लिमिट से ज्यादा वाहन की स्पीड हो जाती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऑनलाइन चालाना काट दिया जाता है। लेकिन टेक्नोलॉजी के इस दौर में इसका भी तोड़ निकाल लिया गया है। कुछ ऐसे ऐप आने लगे हैं। जिन्हें मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आप चालान से बच सकते हैं। इन ऐप में अन्य कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। ये 100 मीटर पहले से ही बता दें कि हैं कि कहां पर स्पीड कैमरा लगा हुआ है।