आजकल के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया का दबदबा काफी बढ़ गया है। आमतौर पर कई घटनाएं सोशल मीडिया में तैरने लगती है। कब कौन मशहूर हो जाए, कब क्या हो जाए। आजकल कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखते ही कुछ लोग हक्के बक्के रह गए। वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक घर की छत पर लटका हुआ है। इसे देखते ही लोग हैरान रह गए। हर कोई पूछने लगा कि आखिर इतना भारी ट्रक घर की छत पर कैसे चढ़ गया।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर महिन्द्रा आले 01 नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में एक घर की छत पर एक ट्रक जैसा माल ढोने वाला वाहन दिख रहा है। घर के आंगन में कई सारे ईंट और दीवार के टुकड़े बिखरे पड़े हुए हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि शायद किसी एक्सीडेंट की वजह से ट्रक सीधे सड़क किनारे बने घर की छत पर चढ़ गया होगा।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो
'करके फ्लाई आया ट्राला' कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर पंजाबी के मशहूर सॉन्ग 'कि मैं करके फ्लाई आवां, जी मैं बुलावां...' का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद किसी एक्सीडेंट के बाद ट्राला फ्लाईओवर से होता हुआ छत पर आ धमका है। वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि पंजाब के शहरों में छतों पर ऐसे अनोखे और अजीबो गरीब निर्माण भी करवाए जाते हैं। जिन्हें देखकर हैरानी होना लाजिमी है। वहीं कुछ लोग इसे एडिटिंग का कमाल भी बता रहे हैं।
वीडियो पर कमेंट्स की बौछार
इस वीडियो में 4,000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आखिर ये ट्रक छत पर कैसे आया? दूसरे ने लिखा कि अब ये ट्राला छत से उतरेगा कैसे। तीसरे ने लिखा कि ये कमाल कैसे हो गया। चौथे ने लिखा कि भाई जो हुआ सो हु़आ, बस सीमेंट का नाम बता दो। पांचवे ने लिखा कि अंबुजा सीमेंट, सस्ता नहीं सबसे अच्छा है।