Get App

Unique Wedding: सीकर में चल रही थी शादी, अचानक हुई पुलिस को एंट्री, फिर मिला कुछ ऐसा गिफ्ट, बाराती खुशी से झूमे

Unique Wedding: राजस्थान के सीकर जिले में एक अनोखी शादी में दुल्हन के भाई पवन शर्मा और पिता किशोर शर्मा ने बारातियों को पारंपरिक गिफ्ट की बजाय हेलमेट भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना था। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में यह संदेश और मजबूत हुआ। पवन अब तक 950 से अधिक हेलमेट बांट चुके हैं

अपडेटेड Feb 16, 2025 पर 1:24 PM
Story continues below Advertisement
Unique wedding: सीकर में शादी में बारातियों को गिफ्ट किया गया हेलमेट

शादियों में मेहमानों को आमतौर पर महंगे और आकर्षक गिफ्ट दिए जाते हैं, लेकिन राजस्थान के सीकर जिले में एक शादी में ऐसा अनोखा तोहफा दिया गया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। दुल्हन के भाई पवन शर्मा और पिता किशोर शर्मा ने बारातियों को सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए हेलमेट भेंट किए। इस अनूठी पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना था। खास बात यह थी कि शादी समारोह में सीकर के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुभाष चंद राड़ और लक्ष्मणगढ़ के डिप्टी दिलीप कुमार मीणा भी मौजूद थे।

जिन्होंने खुद बारातियों को हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया।यह पहल न केवल दुल्हन की विदाई को यादगार बना गई, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भी छोड़ गई।

सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान


इस पहल को और खास बनाने के लिए ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर सीकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुभाष चंद राड़ और लक्ष्मणगढ़ के डिप्टी दिलीप कुमार मीणा खुद शादी समारोह में पहुंचे। उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए बारातियों को हेलमेट वितरित किए। इस दौरान, मेहमानों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अहमियत भी बताई गई।

दुल्हन के भाई की अनेखी पहल

लक्ष्मणगढ़ के धाननी गांव निवासी किशोर शर्मा की बेटी हर्षिता की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। दूल्हा रविकांत, जो कि रेलवे में कर्मचारी हैं, बिड़ोदी छोटी (नवलगढ़) से बारात लेकर आए थे। जब तोरण के बाद स्टेज पर कार्यक्रम शुरू हुआ, तो दुल्हन के भाई पवन शर्मा ने सभी बारातियों को हेलमेट गिफ्ट करने की पेशकश की। इसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने सभी मेहमानों को हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

अब तक बांट चुके हैं 950 से ज्यादा हेलमेट

पवन शर्मा ने अब तक 950 से अधिक हेलमेट वितरित किए हैं। उन्होंने अपनी दोनों बहनों और पूर्व सरपंच की दो बेटियों की शादी में भी बारातियों को हेलमेट उपहार में दिए थे। उनका मकसद हेलमेट वितरण के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। पवन का कहना है कि उनका अभियान "सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा" को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।

लोगों ने की जमकर तारीफ

इस अनोखे पहल की सोशल मीडिया और आम लोगों में जमकर सराहना हो रही है। लोग इसे न सिर्फ जिम्मेदार नागरिकता का उदाहरण मान रहे हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति व्यावहारिक जागरूकता फैलाने का बेहतरीन तरीका भी बता रहे हैं। पवन शर्मा की यह मुहिम आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर लोगों को प्रेरित कर सकती है।

Zepto: 5 अलग-अलग फोन पर प्याज की कीमतों में दिखा बड़ा फर्क, Zepto में क्या हो रही है गड़बड़ी?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 16, 2025 1:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।