Hardoi Accident News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार (6 नवंबर) को एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और आटोरिक्शा की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस भीषण हदसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना रोशनपुर गांव के पास हुई, जहां एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में 15 यात्रियों को ले जा रहा ऑटोरिक्शा ट्रक से टकराने के बाद पलट गया। एक अधिकारी ने बताया, "यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की।"
पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज जादौन ने बताया कि बुधवार को हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बिलग्राम-माधवगंज रूट्स पर रोशनपुर गांव के पास एक मोड़ पर एक ट्रक ने आटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी है।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। जादौन ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में ट्रक और आटोरिक्शा की टक्कर हो गयी। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो मृतकों की पहचान माधुरी और सुनीता के रूप में हुई है और अन्य की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया, "घायलों में रमेश, संजय, विमलेश, आनंद और किशोर शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में छह महिलाएं, एक पुरुष, दो बच्चे और एक किशोर शामिल हैं।" पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के समय पीड़ित माधवगंज से बिलग्राम जा रहे थे। उन्होंने बताया, "दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।"