20 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। इस बीच वाराणसी में सामाजवादी पार्टी का एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भगवान श्री कृष्ण के रूप में सारथी बने दिख रहें है, तो वहीं अर्जुन के रूप में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को दिखाया गया है। ये पोस्टर वाराणसी के कचहरी इलाके में लगाया गया है। इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता ने लगाया है। जब से ये पोस्टर लगाया गया है, पूरे वाराणसी समेत प्रदेश में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।
2027 के विधानसभा चुनाव की दिख रही झलक
पोस्टर, जहां 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए लगाया गया है, तो वहीं इसमें 2027 में होने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव की झलक भी दिख रही है। पोस्टर के जरिए समाजवादी पार्टी की विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी को दिखाने की कोशिश की गई है।
पोस्टर लगाने वाले आलोक सौरभ ने कहा कि हमारा गठबंधन है, इसलिए यह गठबंधन का 2027 का लक्ष्य तय करेगा।
पोस्टर पर लिखा है महाभारत का श्लोक
समाजवादी छात्र सभा की ओर से जारी यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं पोस्टर में महाभारत का सबसे प्रसिद्ध श्लोक 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत' भी लिखा हुआ है।
पोस्टर बनवाने वाले सपा कार्यकर्ता ने इसे आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव से जोड़ने की कोशिश की है। पोस्टर लगाने वाले आलोक सौरभ का कहना है कि प्रदेश में 2012 से 2017 तक जो विकास की लहर थी, वो दोबारा आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि साप शासन में लोग खुशहाल थे। एक्सप्रेसवे बनवाए गए थे, इस विकास को ध्यान में रखते हुए मैंने यह पोस्टर लगवाया है। इस बार भी गठबंधन के साथ हम विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। अखिलेश यादव जब तक चाहेंगे तब तक राहुल गांधी हमसे जुड़े रहेंगे।
हाल ही में सपा ने 27 का सत्ताधीश अभियान की शुरुआत की है, तो वहीं इसको लेकर सत्ताधारी BJP और योगी आदित्यनाथ भी पूरी तैयारी में हैं। पोस्टर को लेकर अलग-अलग विवाद भी हो रहा है।
इन 9 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
20 नवंबर को यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी की सीट शामिल है। साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में और कई और कारणों से ये सीटें खाली हो गई थीं।
पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को ही वोटिंग होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने तारीख बढ़ा कर 20 नवंबर कर दी है। वहीं आपको बता दें कि 23 को इन सभी सीटों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।