20 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। इस बीच वाराणसी में सामाजवादी पार्टी का एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भगवान श्री कृष्ण के रूप में सारथी बने दिख रहें है, तो वहीं अर्जुन के रूप में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को दिखाया गया है। ये पोस्टर वाराणसी के कचहरी इलाके में लगाया गया है। इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता ने लगाया है। जब से ये पोस्टर लगाया गया है, पूरे वाराणसी समेत प्रदेश में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।