Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति पहले अपनी पत्नी की हत्या कि फिर अज्ञात पर FIR लिखवाने थाने पहुंच गया। जब पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की तो CCTV से पता चला कि उसके पति ने ही महिला की हत्या की थी। दरअसल 3 नवंबर की देर शाम धान के खेत से खून से लथपथ 34 वर्षीय रेखा उर्फ शिवानी का शव बरामद हुआ था। रेखा का पति गुड्डू यादव ने उसको लेकर अज्ञात के खिलाफ FIR लिखवाई थी। लेकिन पुलिस ने जब हत्या की जांच शुरू की तो गुड्डू यादव के साजिशों का पर्दाफाश हो गया। ये पूरा मामला कुशीनगर हाटा कोतवाली अंतर्गत नाउमुंडा का है।
CCTV ने खोल दी पति के साजिशों की पोल
जब पुलिस ने हत्या कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की तो पूरे साजिश का खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज खंगाले के दौरान पुलिस को पता चला कि इस हत्या के पीछे महिला का पति ही है। पुलिस ने आरोपी पति को अपने गिरफ्त में ले लिया है। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी पति गुड्डू ने ही अपनी पत्नी की हत्या चाकू से गोदकर कर दी थी। और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अज्ञात को खिलाफ FIR लिखवाई ताकि पुलिस उसपर संदेह ना करें। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
पूरी प्लानिंग के साथ गुड्डू ने की थी पत्नी की हत्या
पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी रेखा के कृत्यों से बहुत परेशान हो चुका था। बार-बार पत्नी द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने से आहत था। जिसको लेकर कई बार दोनों के बीच मारपीट की घटना भी हुई, जिस वजह से गांव और रिश्तेदारों उसकी बहुत बदनामी होने लगी थी। उसने बताया कि इस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान भी रहने लगा था। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने पूरी प्लानिंग बनाई। गुड्डू यादव ने बताया कि प्लानिंग के तहत पत्नी शौच के लिए जब घर से निकली और गांव के बाहर बढ़ी तो मैं भी उसके पीछे-पीछे गया। मौका पाकर मंझरिया माता मंदिर जाने वाले सुनसान रोड के पास एक धान के खेत में पहले से रखे चाकू से ताबड़तोड़ अपनी पत्नी के ऊपर कई बार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
4 साल पहले ही हुई थी शादी
बता दें कि मृतिका रेखा और आरोपी गुड्डू की शादी 4 साल पहले ही हुई थी। गुड्डू की पहली पत्नी ममता की पांच साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गयी थी जिसके बाद उसने रेखा से शादी की थी। लेकिन कुछ ही सालों के बाद दोनों के बीच अकसर कई कारणों की वजह से लड़ाई होने लगी। जानकारी के मुताबिक गुड्डू को पहली पत्नी से तीन बच्चे भी थे। वहीं रेखा की भी ये दूसरी शादी थी और उसको पहली शादी से एक बेटी भी थी। गुड्डू दिहाड़ी मजदूरी करता और उसी से पूरा घर चलता था, जबकि रेखा घर से 2 किमी दूर एक कपड़े की दुकान पर तीन हजार रुपये प्रति माह पर काम कर रही थी।