Get App

UP Liquor Shops: यूपी में शराब की दुकानों के लिए ई-लॉटरी आज, 27,308 ठेकों के लिए 4 लाख से अधिक आए हैं आवेदन

UP Liquor Shop Licenses: उत्तर प्रदेश सरकार को 27,308 शराब की दुकानों का मालिक होने के लिए 4,14,679 लोगों ने आवेदन किया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशी शराब, कम्पोजिट दुकानें, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों सहित विभिन्न कैटेगरी की खुदरा शराब की दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 12:04 PM
UP Liquor Shops: यूपी में शराब की दुकानों के लिए ई-लॉटरी आज, 27,308 ठेकों के लिए 4 लाख से अधिक आए हैं आवेदन
UP Liquor Shop Licenses: आबकारी विभाग ई लॉटरी निकालकर शराब की दुकानों का आवंटन करने वाला है

UP Liquor Shop Licenses: उत्तर प्रदेश में देशी शराब, कम्पोजिट दुकानों, भांग की दुकानों और मॉडल शॉप की ई-लॉटरी ड्रॉ का पहला चरण आज यानी 6 मार्च 2025 को जारी होने वाला है। आबकारी विभाग ई लॉटरी (UP Liquor Shop Licenses) निकालकर शराब की दुकानों का आवंटन करने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार को 27,308 शराब की दुकानों का मालिक होने के लिए 4,14,679 लोगों ने आवेदन किया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशी शराब, कम्पोजिट दुकानें, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों सहित विभिन्न कैटेगरी की खुदरा शराब की दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। लॉटरी ड्रॉ गुरुवार (6 मार्च) को सुबह 10 बजे से शाम 4.45 बजे के बीच चार स्लॉट में होगा।

विभाग आवेदन लाइसेंस जारी करने से पहले ही शुल्क से मालामाल हो गया है। लोगों द्वारा जमा की गई आवेदन राशि से आबकारी विभाग ने एक अरब रुपये से अधिक की कमाई की है। यूपी में आबकारी के राजस्व में प्रति व्यक्ति का औसत योगदान 4,217 रुपये है। यह आंकड़ा अन्य पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से कहीं ज्यादा है। सभी जिलों में जहां लॉटरी निकलने वाली है वहां कड़ी सुरक्षा है।

आबकारी मंत्री (स्वतंत्र) नितिन अग्रवाल ने कहा कि 28 फरवरी तक शराब के कारोबार से 43,323 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया गया है। फरवरी में चित्रकूट, प्रयागराज, चंदौली, कौशांबी और महोबा में उम्‍मीद से पार कारोबार हुआ। इन जिलों में फरवरी में 100 फीसदी लक्ष्‍य पूरा किया।

अग्रवाल ने बताया कि पिछले महीने अवैध शराब की जांच के लिए पूरे राज्य में कुल 80,243 छापे मारे गए। इस रेड के दौरान 1,676 को हिरासत में लिया गया। पिछले साल आबकारी विभाग यूपी के खजाने के लिए 45,507 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें