UP Liquor Shop Licenses: उत्तर प्रदेश में देशी शराब, कम्पोजिट दुकानों, भांग की दुकानों और मॉडल शॉप की ई-लॉटरी ड्रॉ का पहला चरण आज यानी 6 मार्च 2025 को जारी होने वाला है। आबकारी विभाग ई लॉटरी (UP Liquor Shop Licenses) निकालकर शराब की दुकानों का आवंटन करने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार को 27,308 शराब की दुकानों का मालिक होने के लिए 4,14,679 लोगों ने आवेदन किया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशी शराब, कम्पोजिट दुकानें, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों सहित विभिन्न कैटेगरी की खुदरा शराब की दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। लॉटरी ड्रॉ गुरुवार (6 मार्च) को सुबह 10 बजे से शाम 4.45 बजे के बीच चार स्लॉट में होगा।