Credit Cards

UP News: यूपी में भरोसे का खून! बेटी के साथ अश्लील हरकत से नाराज चाचा ने लड़की बनकर भतीजे को खेत में बुलाया, फिर कर दी हत्या

UP Murder News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में ईंट-भट्टे पर इस महीने की शुरुआत में 7 नवंबर को पीट-पीटकर शीशपाल हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस ने मंगलवार को शीशपाल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा किया है

अपडेटेड Nov 13, 2024 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement

UP Murder News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में इस महीने की शुरुआत में सुई-धागे के सेल्समैन शीशपाल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शीशपाल की लाश 7 नवंबर की रात जिले में स्थित एक ईंट भट्टे के पास मिली थी। उसके शरीर पर चाकू के निशान और दुपट्टे से गला घोंटने के निशान पाए गए थे। यूपी पुलिस ने इस हत्याकांड में शीशपाल के चाचा रामेश्वर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। चाचा ने हत्या की वजह का जब खुलासा किया तो सभी चौंक गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक शीशपाल ने अपनी चचेरी बहन के साथ अश्लील हरकत की थी। बताया जा रहा है कि शीशपाल का अपने परिवार के साथ रिश्ते बेहद खराब थे। वह शराब के नशे में अक्सर अपने माता-पिता और चाचा के साथ दुर्व्यवहार करता था। इन घटनाओं के कारण परिवार सदमें में था। भतीजे से परेशान शीशपाल के चाचा रामेश्वर ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस ने शीशपाल की हत्या के आरोप में उसके चाचा और तीन शूटर को गिरफ्तार किया है।

लड़की बनकर खेत में बुलाकर कर दी हत्या


चाचा के कहने के बाद एक शूटर शैलेंद्र ने अपनी पत्नी की तस्वीर व्हाट्सएप डीपी में लगाकर शीशपाल से चैट की। फिर उसे रात में पास के एक खेत में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही शीशपाल वहां पहुंचा, सभी ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शीशपाल की हत्या उसके चाचा ने शूटर्स को दो लाख रुपये सुपारी देकर कराई थी। थाना डिबाई कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम देहात ने मृतक के चाचा रामेश्वर सहित शूटर शैलेंद्र, विवेक और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया है।

नशे की हालत में शीशपाल करता था गंदी हरकत

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक शीशपाल ने नशे की हालत में अपनी चचेरी बहन को गलत नीयत से पकड़कर उसके साथ जबरदस्ती की थी। बताया जा रहा है कि जब चाचा रामेश्वर ने घटना का विरोध किया तो भतीजे शीशपाल ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद से रामेश्वर ने शीशपाल की हत्या की योजना बनाई। शूटर लोकेश ने सात नवंबर को लड़की बनकर मृतक शीशपाल से बातचीत की थी। फिर उसे ईंट-भट्टे पर मिलने के लिए बुला लिया। जैसे ही शीशपाल भट्टे पर पहुंचा तो शूटरों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी।

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दो लाख रुपये की सुपारी देकर रामेश्वर ने तीन अन्य शूटरों के साथ मिलकर अपने भतीजे की हत्या की थी। कुमार ने कहा, "7 नवंबर को जलालपुर गांव में ईंट-भट्टे के पास एक शव मिला था। मृतक की पहचान शीशपाल के रूप में हुई थी। शीशपाल एक सेल्समैन का काम करता था। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए डिबाई थाना और देहात एसओजी को लगाया था। चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक के चाचा ने ही तीन शूटर्स की मदद से हत्याकांड को अंजाम दी थी।"

ये भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने दरभंगा AIIMS का किया शिलान्यास, बिहार को 12,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

अधिकारी ने आगे बताया, "मृतक घरवालों से झगड़ा करता रहता था। वह परिवार के सदस्यों के साथ बदतमीजी करता था। एक बार मृतक ने अपनी चचेरी बहन को गलत नीयत से पकड़ लिया था। इससे नाराज चाचा ने अलीगढ़ से शूटर हायर किए थे। पिछले एक साल से शीशपाल की हत्या की प्लानिंग चल रही थी। एक लाख रुपये का पेमेंट पहले किया गया था। 40,000 रुपये हत्या के बाद दिए गए। एक शूटर ने अपनी पत्नी की फोटो डीपी में लगाई और मृतक से चैट की। जब मृतक ईंट-भट्ठे के पास पहुंचा तो शूटर चुन्नी गले में डाले हुए बैठा हुआ था। शूटर ने मिलकर शीशपाल की हत्या कर दी।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।