उत्तर भारत के कई राज्य भीषण ठंड की मार झेल रहे हैं। एक तरफ से घना कोहरा भी पड़ रहा है। जिससे सूबे के कई जिले कोहरे में छिपे हुए नजर आ रहे हैं। सड़कों पर वाहन रेंगने लगे हैं। विजिबिलिटी शून्य हो चुकी है। जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो गई है। लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 2-3 दिनों तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं।