UPI ATM Launched: अब बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए आप ATM से कैश निकाल सकते हैं। जी हां, भारत का पहला UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ATM लॉन्च हो चुका है। इसकी मदद से अब बिना डेबिट या ATM कार्ड के आप UPI के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने इस अनोखे ATM का वीडियो शेयर किया है जो UPI (Unified Payments Interface) एप्लिकेशन के माध्यम से काम करता है। इस UPI ATM से BHIM, Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के कैश निकाल सकते हैं।
मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest 2023 in Mumbai) में 5 सितंबर को इस अभूतपूर्व UPI ATM को लॉन्च किया था। इसे 'भारत का पहला यूपीआई एटीएम (India First UPI ATM)' बताया जा रहा है। एक बार जब ये UPI ATM देशभर में शुरू हो जाएंगे, तो आने वाले दिनों में आपको पैसे निकालने के लिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को एटीएम तक ले जाना नहीं पड़ेगा।
भारत के लोगों को यह सुविधा देने के लिए Hitachi पेमेंट सर्विसेज ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में देश का पहला UPI-ATM लॉन्च किया है। UPI एप्लीकेशन पर रजिस्टर्ड कोई भी शख्स इस UPI ATM का इस्तेमाल कर सकता है।
UPI-ATM एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है। नए फीचर ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का भी ध्यान खींचा। उन्होंने देश के पहले UPI-ATM का वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
UPI-ATM से पैसे कैसे निकालें?
-बिना कार्ड के पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको वह अमाउंट सेलेक्ट करना होगा जो आप निकालना चाहते हैं।
-इसके बाद चुनी गई राशि के लिए स्क्रीन पर एक UPI QR कोड दिखाई देगा।
-अब आपको अपने मोबाइल फोन पर उपलब्ध किसी भी यूपीआई ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm, आदि) का इस्तेमाल करके QR कार्ड को स्कैन करना होगा।
-फिर अपने मोबाइल ऐप पर कंफर्म करने के लिए अपना UPI पिन डालें।
-एक बार ऑथराइज हो जाने पर ATM कैश डिस्ट्रीब्यूट कर देगा।