Vande Bharat Express: देश में वंदे भारत ट्रेनों के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढती जा रही है। आरामदायक सफर होने की वजह से लोग सबसे पहले इसी ट्रेन में सफर करने की प्राथमिकता देते हैं। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (12 मार्च 2024) को 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें दो वंदे भारत ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे की मिल रही हैं। एक वंदे भारत प्रयागराज जंक्शन से चलेगी, जबकि दूसरी वंदे भारत ट्रेन खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) जाएगी। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 मार्च, 2024 को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 6000 रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पण/शिलान्यास करेंगे।