Varanasi Kaal Bhairav Temple: वाराणसी के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के अंदर एक केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला मंदिर के गर्भगृह में अपना जन्मदिन मनाते हुए केक काटते हुए नजर आ रही है। इस पूरी घटना का 39 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है। वीडियो में महिला को मंदिर के अंदर पूजा करने के बाद केक काटते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सामने आने के बाद बुद्धिजीवियों और श्रद्धालुओं ने इस पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए अब मंदिर परिसर में केक काटने की परंपरा पर ही प्रतिबंध लगा दिया है।