VIDEO: इंसेंटिव को लेकर BYJU के कर्मचारी की बॉस से लड़ाई! चौंकाने वाला वीडियो Twitter पर आया सामने

वीडियो में एक महिला कर्मचारी इंसेंटिव को लेकर अपने सीनियर पर भड़कती हुई दिख रही है। वीडियो ऐसे समय आया जब पिछले साल ही BYJU के टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आई थीं। कर्मचारियों ने दावा किया कि वर्क कल्चर अपमानजनक है। वीडियो में महिला को इंसेंटिव और सपोर्ट की कमी के बारे में शिकायत करते देखा जा सकता है

अपडेटेड Jul 23, 2023 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
VIDEO: इंसेंटिव को लेकर BYJU के कर्मचारी की बॉस से लड़ाई!

एक वीडियो (Video) इस समय सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हो रहा है, उसमें BYJU के ऑफिस के दो कर्मचारी आपस में तीखी बहस कर रहे हैं। वीडियो को 'घर के कलेश' नाम से एक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है। Moneycontrol Hindi वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में एक महिला कर्मचारी इंसेंटिव को लेकर अपने सीनियर पर भड़कती हुई दिख रही है। वीडियो ऐसे समय आया जब पिछले साल ही BYJU के टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आई थीं।

कर्मचारियों ने दावा किया कि वर्क कल्चर अपमानजनक है। वीडियो में महिला को इंसेंटिव और सपोर्ट की कमी के बारे में शिकायत करते देखा जा सकता है।

“हां सर, मैं चिल्ला रही हूं क्योंकि मैं पागल हो रही हूं,” महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, क्योंकि वह छंटनी और Fnf में सिर्फ 2,000 रुपए मिलने की शिकायत करती है। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, लड़की तभी से लापता है।


वीडियो को देख कर समझा जा सकता है कि ये लड़की सबके सामने अपनी समस्या पर बात करना चाहती थी। देखें वो वीडियो-

इंजीनियर ने उड़ान के बीच में ही फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "सबसे बड़ा कारण यह है कि मैं अब वर्क फ्रॉम होम करने में ज्यादा विश्वास करता हूं कि मैं गिरी हुई मानसिकता के कुछ मूर्खों से निपटना नहीं चाहता। पैसे और अवसर से ज्यादा अपनी मानसिक शांति कीमती है।"

एक और यूजर ने लिखा, "BYJU 12 महीने की सेवा के बाद नौकरी छोड़ने पर 2000/- ग्रेच्युटी देता है, जबकि BCCI भारतीय क्रिकेट टीम को करोड़ों रुपए देता, निवेशकों के पैसों से की गई अय्याशी की पराकाष्ठा है।"

बिजनेसमैन ऑनलाइन जुए में हारा 58 करोड़ रुपए, तो बुकी के पास से पुलिस को मिले 4 किलो सोने के बिस्किट

एक व्यक्ति ने लिखा, "मैंने व्यक्तिगत रूप से सुना है कि BYJUs वर्क कल्चर वास्तव में बकवास है और मेरे एक रिश्तेदार को टारगेट पूरा करने के दबाव के कारण BYJUs में अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी।"

इस बीच, इससे पहले, गुरुग्राम में एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में कुर्सी को लेकर हुई मामूली झड़प ने हिंसक रूप ले लिया। ऐसा तब हुआ जब एक महिला कर्मचारी को उसके ही सहकर्मी ने गोली मार दी। PTI ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि पीड़िता की हालत गंभीर है और फिलहाल एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 23, 2023 7:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।