एक वीडियो (Video) इस समय सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हो रहा है, उसमें BYJU के ऑफिस के दो कर्मचारी आपस में तीखी बहस कर रहे हैं। वीडियो को 'घर के कलेश' नाम से एक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है। Moneycontrol Hindi वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में एक महिला कर्मचारी इंसेंटिव को लेकर अपने सीनियर पर भड़कती हुई दिख रही है। वीडियो ऐसे समय आया जब पिछले साल ही BYJU के टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आई थीं।
कर्मचारियों ने दावा किया कि वर्क कल्चर अपमानजनक है। वीडियो में महिला को इंसेंटिव और सपोर्ट की कमी के बारे में शिकायत करते देखा जा सकता है।
“हां सर, मैं चिल्ला रही हूं क्योंकि मैं पागल हो रही हूं,” महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, क्योंकि वह छंटनी और Fnf में सिर्फ 2,000 रुपए मिलने की शिकायत करती है। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, लड़की तभी से लापता है।
वीडियो को देख कर समझा जा सकता है कि ये लड़की सबके सामने अपनी समस्या पर बात करना चाहती थी। देखें वो वीडियो-
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "सबसे बड़ा कारण यह है कि मैं अब वर्क फ्रॉम होम करने में ज्यादा विश्वास करता हूं कि मैं गिरी हुई मानसिकता के कुछ मूर्खों से निपटना नहीं चाहता। पैसे और अवसर से ज्यादा अपनी मानसिक शांति कीमती है।"
एक और यूजर ने लिखा, "BYJU 12 महीने की सेवा के बाद नौकरी छोड़ने पर 2000/- ग्रेच्युटी देता है, जबकि BCCI भारतीय क्रिकेट टीम को करोड़ों रुपए देता, निवेशकों के पैसों से की गई अय्याशी की पराकाष्ठा है।"
एक व्यक्ति ने लिखा, "मैंने व्यक्तिगत रूप से सुना है कि BYJUs वर्क कल्चर वास्तव में बकवास है और मेरे एक रिश्तेदार को टारगेट पूरा करने के दबाव के कारण BYJUs में अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी।"
इस बीच, इससे पहले, गुरुग्राम में एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में कुर्सी को लेकर हुई मामूली झड़प ने हिंसक रूप ले लिया। ऐसा तब हुआ जब एक महिला कर्मचारी को उसके ही सहकर्मी ने गोली मार दी। PTI ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि पीड़िता की हालत गंभीर है और फिलहाल एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।