दक्षिण कोरिया में एक चौंकाने वाला हादसा हुआ, जहां एक ऊंचा पुल अचानक धराशायी हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुल पहले हवा में हिलता है और फिर कुछ ही सेकंड में बड़े-बड़े टुकड़ों में टूटकर नीचे गिर जाता है। इस खौफनाक घटना को देखकर लोग दंग रह गए। ये हादसा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान हुआ, जिसमें अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, पुल गिरते ही चारों ओर धूल और धुएं का गुबार छा गया, जिससे पूरा इलाका अंधेरा सा हो गया।
राहत बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन अभी भी कुछ लोग लापता हैं। दक्षिण कोरिया में निर्माण स्थलों पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिससे वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अचानक धूल के गुबार में समा गया पुल
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुल गिरते ही चारों ओर धूल का गुबार छा गया, जिससे आसपास का दृश्य पूरी तरह धुंधला हो गया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। यह भयावह घटना दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से करीब 65 किलोमीटर दूर एनसियोंग में सुबह 9:50 बजे हुई।
दक्षिण कोरिया के कार्यकारी राष्ट्रपति चोई सांग मोक ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है, ताकि लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजा जा सके।
मजदूरों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
इस दर्दनाक घटना ने दक्षिण कोरिया में निर्माण कार्यों के दौरान मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन वर्षों में ऐसे निर्माण हादसों में 8,000 से ज्यादा मजदूर अपनी जान गंवा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक पुल के गिरने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है।