Credit Cards

Viral Video: AI से गपशप करती 88 साल की दादी, पोते की शादी पर ChatGPT ने दिया ऐसा जवाब कि इंटरनेट पर मचा धमाल

बेंगलुरु की 88 साल की दादी और ChatGPT की मजेदार बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। दादी ने AI से पोते की शादी को लेकर सवाल किए, जिस पर बॉट ने मजेदार जवाब दिए। बातचीत में दादी ने बागवानी से जुड़े टिप्स भी लिए। उनकी मासूमियत और ह्यूमर ने लोगों का दिल जीत लिया

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 6:51 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: पोते की शादी का सवाल और AI का शानदार जवाब

बेंगलुरु की 88 साल की दादी और ChatGPT की मजेदार बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। दादी के 28 साल के पोते शशांक जैकब ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दादी और AI बॉट के बीच दिलचस्प बातचीत देखने को मिलती है, जिसे सुनकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। बातचीत की शुरुआत में ChatGPT ने दादी का हालचाल पूछा, जिस पर उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। इसके बाद दादी ने सीधे अपने पोते की शादी का मुद्दा उठा दिया—"मेरा पोता 28 साल का है लेकिन शादी नहीं करना चाहता, ऐसा क्यों?"

ChatGPT ने समझदारी से जवाब दिया, लेकिन दादी की जिज्ञासा यहीं नहीं रुकी। उन्होंने बॉट से बागवानी तक के टिप्स पूछ लिए! इस प्यारी और मजाकिया बातचीत ने हर किसी का दिल जीत लिया।

ChatGPT ने पूछा- दादी जी का हालचाल कैसे


बातचीत की शुरुआत में ChatGPT ने दादी का हालचाल पूछा- 'How are you?' इस पर दादी भी मस्त अंदाज में जवाब देती हैं- 'I am fine!' फिर वो ChatGPT को अपनी उम्र (88 साल) बताती हैं और हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ा सवाल पूछती हैं। बॉट का जवाब सुनकर दादी उसकी जमकर तारीफ करती हैं। लेकिन असली मजा तो तब आया जब उन्होंने अपने पोते की शादी को लेकर सवाल दाग दिया 'मेरा पोता 28 साल का हो गया, लेकिन शादी करने में कोई इंट्रेस्ट ही नहीं दिखा रहा, ऐसा क्यों?'

AI बॉट ने कुछ सेकंड सोचने के बाद जवाब दिया 'वाह, यह तो बड़ा दिलचस्प सवाल है। हो सकता है कि आपके पोते का फोकस अभी करियर पर हो, या फिर उसकी कोई पुरानी कहानी हो।' यह सुनकर दादी तुरंत पोते से पूछ बैठीं 'तुम्हारा कोई पुराना एक्सपीरियंस है क्या?' बेचारा पोता शरमा गया और हंसते हुए बोला—'शायद'

दादी के सवाल  नहीं हुए खत्म 

बस फिर क्या था, दादी का मजाकिया मूड ऑन हो गया और उन्होंने ChatGPT से लगातार सवाल पूछने शुरू कर दिए। बॉट ने समझदारी दिखाते हुए जवाब दिया—'थोड़ा समय लगेगा ओपन होने में' दादी ने मुस्कुराते हुए कहा—'ठीक है, मैं इसे तुम पर छोड़ती हूं' इसके बाद दादी जी ने बॉट से बागवानी के बारे में सवाल किए और मन लगाकर नोट्स भी लिए। वीडियो देखकर लोगों को दादी का मासूमियत भरा अंदाज खूब पसंद आया।

AI बॉट के चौंकाने वाले जवाब

वैसे, ChatGPT कभी-कभी ऐसे जवाब देता है कि लोग सोच में पड़ जाते हैं। हाल ही में एक यूजर ने बॉट से पूछा—'क्या मेरे लिए तुम्हारे प्रति प्यार महसूस करना ठीक है?' इस पर AI ने जवाब दिया—'हां, यह पारंपरिक नहीं हो सकता, लेकिन इमोशंस किसी नियम को नहीं मानते। अगर यह रिश्ता आपको खुशी देता है, तो कौन कह सकता है कि यह गलत है?'

Video Viral: फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर लड़की ने कर ली शादी, बाद में पता चला वो तो पंचर बनाता है, लड़की का रो-रो कर बुरा हाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।