Get App

Viral Video: कुंवारे लड़के दुल्हन देखते समय किन बातों का रखें ध्यान? महिला ने बताए टिप्स, सुनकर उड़ जाएंगे होश

Viral Video: विवाह के लिए रिश्ते तय करते समय लोग काफी सावधान रहते हैं। कई बातों का ध्यान रखते हैं। अपनी तरह से हर तरह की जांच पड़ताल करते हैं। इसके बाद तब जाकर कहीं रिश्ता तय होता है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला कुंवारों को दुल्हन देखते समय टिप्स दे रही है

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: महिला कुंवारे लड़कों को दुल्हन देखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ऐसे तमाम टिप्स दे रही हैं।

आज के समय में लड़का और लड़की शादी से पहले एक-दूसरे को काफी समय देते हैं। ताकि वह एक-दूसरे को समझ सकें। शादी से पहले पसंद-नापसंद, कमियां, अच्छाइयां, सोच आदि के बारे में अगर कोई समझ लेता है तो शादी के बाद मैरिड लाइफ काफी अच्छे से चलती रहती है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी से कितना प्यार करते हैं। इस बीच कुंवारे लड़कों को शादी करने से दुल्हन को देखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस बारे में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर कोई इसे हंसी में ले रहा है तो कई इसे देखकर सीरियस हो गया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर हमेशा कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कछ वीडियो बेहद मजेदार होते हैं। वहीं कुछ वीडियो देखकर लोगों को गुस्सा आ जाता है। रील बनाने के साथ लोगों को रील देखने में भी मजा आता है। बच्चे से लेकर बड़ों तक सब पर रील बनाने का खुमार छाया हआ है। लोगों को कैसे भी करके वायरल होना है।

महिला ने समझाया दुल्हन देखते समय किन बातों का रखें ध्यान


वायरल वीडियो में ए कमहिला कुंवारे लड़कों को ज्ञान देती हुई नजर आ रही है। वीडियो में महिला ने बताया कि जब लड़की देखने जाएं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। वीडियो में वह कहती है कि आपको देखना है कि लड़की की तारीफ कौन और कितना कर रहा है। कहीं उसकी मां, बुआ, बहन और रिश्तेदार ये तो नहीं कह रहे हैं, अगर वो कह रहे हैं कि ये हमारी सबसे सीधी बेटी है, गाय है गाय, बोलना नहीं जानती है। हमारे पूरे खानदान की सबसे सीधी बेटी यही है। लड़की आगे कहती है कि आपको ऐसे में बोलना होगा कि कल अगर हमारे बीच में नोक-झोंक हई और तुम घरवालों को बताओगी तो वो तुम्हें बहकाएंगे...क्या तुम अपना निर्णय खुद नहीं ले सकती। तुम तो पढ़ी लिखी हो। इसके बाद उसके दिमाग में चलेगा कि हां लोग मुझे बहकाते तो हैं और तब कमी फील होगी और फिर तुम्हारा रिश्ता चल सकता है।

वीडियो में कमेंट्स की बौछार

यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @Anuragtri04 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'तो लड़कों ध्यान से सुन लो... जरूरी और खास खबर जनहित में जारी. नोट: सभी अविवाहित लड़कों को समर्पित विशेष ज्ञान। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि रिलेशनशिप टीचर भी मार्केट में आ ही गई हैं। एक एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत सही जानकारी मिली है।

Pakistan Viral Video: लैपटॉप, कीबोर्ड, फर्नीचर... एजेंसी ने मारा था छापा, जनता ने लूट डाला, चाइनज कॉल सेंटर को लूट ले गए लोग

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2025 12:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।