Credit Cards

Viral Video: अंगूठी की रस्म या कुश्ती का अखाड़ा? शादी में दूल्हा-दुल्हन की जबरदस्त भिड़ंत, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: शादी की रस्मों में मस्ती आम बात है, लेकिन इस जोड़े ने अंगूठी ढूंढने की रस्म को कुश्ती का मैदान बना दिया! दूल्हा-दुल्हन ऐसे भिड़े कि मेहमान हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर हंसी का तूफान आ गया। वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई—कोई दुल्हन को 'बॉस लेडी' कह रहा है, तो कोई दूल्हे पर तरस खा रहा है

अपडेटेड Feb 23, 2025 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: अंगूठी ढूंढने की रस्म बनी महायुद्ध

शादियों में रस्मों के दौरान हंसी-मजाक और मस्ती आम बात है, लेकिन जब रस्में ही मुकाबले में बदल जाएं, तो मजा दोगुना हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अंगूठी ढूंढने की रस्म के दौरान ऐसे भिड़ जाते हैं, मानो कोई WWE का मुकाबला चल रहा हो। दूध से भरे गमले में अंगूठी तलाशने की परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन इस जोड़े ने इसे असली संघर्ष बना दिया। दूल्हा अंगूठी ढूंढने की कोशिश करता रहा, लेकिन दुल्हन ने ऐसी टक्कर दी कि बेचारा घबराकर पीछे हटने को मजबूर हो गया।

मेहमान यह नजारा देखकर दंग रह गए, तो कुछ लोग हंसी से लोटपोट हो गए। वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई—कोई दुल्हन को ‘फ्यूचर बॉस लेडी’ कह रहा है, तो कोई दूल्हे की हालत पर तरस खा रहा है।

ऐसे भिड़े जैसे जन्मों के दुश्मन हों


वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हरकतें ऐसी लग रही हैं जैसे ये कोई रस्म नहीं, बल्कि कुश्ती का मुकाबला हो। दोनों ने अंगूठी के लिए ऐसी छीना-झपटी मचाई कि देखकर लग ही नहीं रहा था कि ये आज ही शादी के बंधन में बंधे हैं और अगले ही दिन से एकसाथ रहने वाले हैं। मेहमान भी इसे देखकर दंग रह गए, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स को इसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो गया।

लोगों के मजेदार रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भी लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "भाई, लड़की पूरे परिवार पर भारी पड़ेगी!"

दूसरे ने कमेंट किया, "पूरा ससुराल पहले ही डरा हुआ है।"

तीसरे ने तो कह दिया, "बहू की आक्रामकता देखकर लग रहा है कि इन्हें संभालने में पूरे खानदान को मेहनत करनी पड़ेगी!

शादी के वीडियो का मजेदार ट्विस्ट

शादी की रस्में जहां प्यार और अपनापन बढ़ाने के लिए होती हैं, वहीं ये जोड़ी इसे 'अंगूठी की जंग' बना बैठी। इस वीडियो ने शादी-ब्याह की मस्ती और मजाकिया माहौल को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। अगर आपने अब तक यह वीडियो नहीं देखा, तो यकीन मानिए, हंसी रोक पाना मुश्किल होगा।

Viral Video: महिला ने कोबरा सांपों को कपड़े की तरह धोया, फिर धूप में सुखाया, देखें वीडियो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।